---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के आरा में वडोदरा जैसा हिट एंड रन केस, कार चालक ने नशे में 4 बाइक सवारों को कुचला

बिहार के आरा में वडोदरा की तरह एक कार चालक ने 4 बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर चालक को छुड़ाया और थाने लेकर आए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 15, 2025 14:18
Ara Crime News
Ara Crime News (Pic Credit- Social Media)

Ara Crime News: बिहार के आरा में वडोदरा जैसा हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नशे में धुत कार चालक ने 4 लोगों को कुचल दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। घटना में कार चालक ने 4 बाइक सवारों को बुरी तरह रौंद दिया। फिलहाल सभी घायलों का हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।

मामला नवादा थाना क्षेत्र का है। आरा के मठिया मोड़ पर शुक्रवार रात होली पर नशे में धुत कार सवार ने तीन बाइकों को कुचल दिया। हादसे में 4 बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कार चालक इस कदर नशे में धुत था कि वह करीब 20 मीटर बाइक सवारों को घसीटता हुआ ले गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिहार में एक और पुलिसवाले की मौत, अररिया के बाद मुंगेर में हुआ था जानलेवा हमला

बिहार में शराबबंदी तो कहां से आई शराब?

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए उन्होंने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर कार चालक को छुड़ाया और थाने ले आए। फिलहाल सभी घायलोें को सदर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बिहार की शराबबंदी पर फिर से सवाल उठ रहे हैं। जब बिहार में शराबबंदी है तो इन लोगों को शराब कहां से मिल रही है? फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि इससे पह गुजरात के वडोदरा में होली के मौके पर एक कार सवार नशे में धुत छात्र ने 8 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने छात्र की पिटाई कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट किया है।

ये भी पढ़ेंः बिहार के अररिया से बड़ी खबर! पुलिस पर हमले में ASI शहीद, गया था अपराधी को पकड़ने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 15, 2025 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें