Patna: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में रविवार को उस वक्त बवाल हो गया, जब पार्किंग के विवाद में एक हत्या कर दी गई। गुस्साई भीड़ ने एक कम्यूनिटी हॉल को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, वहां खड़े कुछ वाहनों को भी जला दिया। मौके पर भी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
घटना के बाद पूरा इलाका बना छावनी
जानकारी के मुताबिक घटना पटना जिले के जेठुली गांव की है। यहां पार्किंग विवाद को लेकर हुई हत्या के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। गुस्साए लोगों ने इमारतों में आग लगा दी। बताया गया है कि इस घटनाक्रम में कई लोग घायल हैं। पूरे इलाके को छावनी बना दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1627303859495501824
यह भी पढ़ेंः सराफ को चलती ट्रेन से धक्का देकर कूद गए लुटेरे, हत्या कर फेंका शव, सोने से भरा बैग लूटा
बवाल के पीछे की ये है वजह
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में मरने वाले की शिनाख्त गौतम कुमार के रूप में हुई है। गौतम के चाचा संजीत कुमार ने बताया कि उसका भतीजा अपने घर की निजी पार्किंग से गाड़ी निकाल रहा था। दूसरे पक्ष के लोग रास्ते में गिट्टी उतार रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।