---विज्ञापन---

Hooch Tragedy: बिहार में फिर जहरीली शराब का तांडव, छपरा में पांच की मौत

नई दिल्ली: बिहार में शराब पर पाबंदी है, लेकिन यहां जहरीली शराब का तांडव लगातार जारी है। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से एकबार फिर कई लोगों की मौत हुई है। मढ़ौरा के भुआलपुर गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग स्थिति गंभीर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 12, 2022 11:35
Share :

नई दिल्ली: बिहार में शराब पर पाबंदी है, लेकिन यहां जहरीली शराब का तांडव लगातार जारी है। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से एकबार फिर कई लोगों की मौत हुई है। मढ़ौरा के भुआलपुर गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार को कुछ लोगों ने मुचकनपुर के पास अवैध शराब बेचने वाले से दारू खरीदी थी। शराब का सेवन करते ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब का सेवन करने वाले 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

---विज्ञापन---

सभी शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्‍पताल लाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के असली वजह का पता चल पाएगा।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जानें चली गई थी। जबकि कई लोगों की आंखों की रौशन भी चले जाने की बात सामने आई थी। अब एकबार फिर से छपरा में जहरीली शराब का कहर टूट है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 12, 2022 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें