पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हार मिली है। बीजेपी से अगल होने के बाद यहां से JDU ने आरजेडी के साथ उम्मीदवार उतारा था। उपचुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका है। उपचुनाव में लोगों ने जनता दल यूनाइटेड को पूरी तरीके से नकार दिया।
जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा तो बीजेपी ने केदार गुप्ता पर दांव आजमाया था। ये दोनों उम्मीदवार पूर्व मुखिया के साथ-साथ पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। बीजेपी के केदार गुप्ता भले ही चुनाव जीत गए मगर उन्होंने मनोज कुशवाहा की धड़कनें बढाए रखी।
कुढ़नी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को 3632 मतों के अंतर से हराया है। बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने 76648 वोट हासिल किए जबकि जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले।