---विज्ञापन---

बिहार: रात के अंधेरे में गया की सड़कों पर ‘खलनायक’ बनकर निकलते थे लड़के, वीडियो बना करते वायरल, पुलिस ने उतारा भूत

सादात अनवर, गया: गया में रात के अंधेरे में गुंडों का राज चलता है रात के अंधेरे में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी निकलते हैं और राहगीरों के साथ मारपीट करते हैं जिसका वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले का बताया जा रहा है, वीडियो को किसी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 28, 2022 15:58
Share :

सादात अनवर, गया: गया में रात के अंधेरे में गुंडों का राज चलता है रात के अंधेरे में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी निकलते हैं और राहगीरों के साथ मारपीट करते हैं जिसका वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले का बताया जा रहा है, वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद अपराधियों ने इसका पूरा रिकॉर्डिंग किया है और उसे वायरल कर दिया।

वीडियो में सुना जा सकता है कि एक अपराधी कहता है कि नायक नहीं बल्कि खलनायक बनना चाहता हूं। संजय दत्त एक फ़िल्म में संजू बाबा के नाम से प्रेरित हुआ हूं।

हथियार लेकर करते थे गुंडई

ये अपराधी डेल्हा थाना क्षेत्र के वैरागी मोहल्ले के भुई टोली में घुसता है और जो भी मिलता है उसके साथ मारपीट करते रहता है यह वीडियो रविवार रात तकरीबन 12:00 बजे की बताई जा रही है। जहां आधा दर्जन अपराधी एक साथ अपने हाथों में हथियार लेकर बड़े आराम से घूमता रहता है एक अपराधी मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते रहता है जो लोगों को मारने पर उकसाते रहता है।

पुलिस ने लिया एक्शन

मामला गर्माया तो पुलिस ने एक्शन लिया है। एसएससी ने बताया कि 4 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। जिसमें अपराधी की पहचान हुई है जिसमें मुख्य रुप से बंटी, आजाद, निखिल , विका कुमार है। इनके पास से अवैध शराब एटीएम कार्ड छीना हुआ पर्स मोबाइल इत्यादि को बरामद किया गया है।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 28, 2022 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें