---विज्ञापन---

Bhanupratappur bypoll: कौन बनेगा भानुप्रतापपुर का किंग, कांग्रेस फिर करेगी कमाल या BJP को मिलेगा मौका

bhanupratappur bypoll: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के परिणाम कल यानी गुरुवार को आ जाएंगे, किसने मारी बाजी और किस पर जनता ने किया विश्वास इसका फैसला कल हो जाएगा। परिणाम किसी के भी पक्ष में हो लेकिन दोनों प्रमुख राजनीति दल कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें कि 5 दिसंबर को […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 7, 2022 19:07
Share :
Bhanupratappur bypoll
Bhanupratappur bypoll

bhanupratappur bypoll: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के परिणाम कल यानी गुरुवार को आ जाएंगे, किसने मारी बाजी और किस पर जनता ने किया विश्वास इसका फैसला कल हो जाएगा। परिणाम किसी के भी पक्ष में हो लेकिन दोनों प्रमुख राजनीति दल कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें कि 5 दिसंबर को यहां मतदान हुआ था, मतदान का प्रतिशत 71.74 रहा था। बता दें कि भानुप्रतापपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था।

कांग्रेस ने यहां दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया था, जबकि बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया था। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही चुनावी मुकाबला देखने को मिला, बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने प्रचार का जिम्मा संभाला था, तो बीजेपी की तरफ से भी प्रदेश का आलानेतृत्व प्रचार में जुटा रहा था।

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने किया जीत का दावा

नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने जीत का दावा कर दिया है, बघेल सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ऑफिस में उत्साह मनाएंगे। भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में मनोज मंडावी की लोकप्रियता जीत दिलाएगी। भूपेश बघेल ने रमन सिंह की सरकार ने 15 साल में जो नहीं किया उसे करके दिखाया हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगा, देव गुड़ी से लेकर घोटुल, 10 करोड़ का कर्ज माफी सहित कई विषयों हैं। बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग कांकेर में रहते हैं।’

बीजेपी ने भी किया जीत का दावा

वहीं बीजेपी ने भी अपनी जीत का दावा किया है, भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पार्टी प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा ‘आज की तारीख में कांग्रेस निश्चित तौर पर चुनाव हार रही है। जबरदस्ती आरक्षण के विषय को लाया गया, आदिवासियों को अपमानित करने का काम। बलात्कारी बताकर हो या चंद पैसों के लिए बिक सकते हैं उसका पम्पलेट छपा के कुछ नहीं मिलना। मोहन मारकम चरित्र पत्र बाट रहे हैं हम यदि उनका चरित्र पत्र बाट दें तो वो कोंडागांव से बाहर नहीं निकल पाएंगे। भाजपा किसी के निजी जीवन मे नहीं झांकती, सरकार अवैधानिक तरीके उपचुनाव लड़ी हैं।’

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल की तरह उपचुनाव

जीत किसी की भी हो लेकिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव सभी राजनीतिक दल के लिए सेमीफाइनल होगा, क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए इसे चुनावी काउंटडाउन माना जा रहा है, हालांकि अब सभी की निगाहें कल आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत

2003- 70.34 प्रतिशत
2008- 65.85 प्रतिशत
2013- 79.26 प्रतिशत
2018- 77.25 प्रतिशत
2022- 71.74 प्रतिशत

अब तक भानुप्रतापपुर में आए चुनावी नतीजे

2003 के नतीजे

देवलाल दुग्गा- भाजपा, 40,803 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 39,424 मत मिले
हार जीत का अंतर- 1379 मत से भाजपा के देवलाल दुग्गा जीते

2008 के नतीजे

ब्रम्हानंद नेताम- भाजपा, 41384 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 25905 मत मिले
हार जीत का अंतर- 15479 मत से भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम जीते

2013 के नतीजे

सतीश लाटिया- भाजपा, 49941 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 64837 मत मिले
हार जीत का अंतर- 14896 मत से कांग्रेस के मनोज मंडावी जीते

2018 के नतीजे

देवलाल दुग्गा- भाजपा, 45827 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 72520 मत मिले
हार जीत का अंतर- 26693 मत से कांग्रेस के मनोज मंडावी जीते

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 07, 2022 07:07 PM
संबंधित खबरें