बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में गुरुवार तड़के बदमाशों ने एक हत्याकांड को अंजाम दे डाला। टैंकर से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में पेट्रोलपंप के मैनेजर को गोली लग गई। उनके साथी आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बरेली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पेट्रोलपंप पर खड़े टैंकर से डीजल चोरी कर रहे थे बदमाश
घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। मीरगंज पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक आकर रुका था। ट्रक का चालक पास ही सो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान एक गाड़ी टैंकर के पास आकर रुकी। इस गाड़ी में बदमाश थे। उन्होंने टैंकर के टैंक की प्लेट तोड़ दी और डीजल चोरी करने लगे। तभी पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार और चौकीदार विक्की अन्य लोगों के साथ ट्रक के पास पहुंचे।
UP| Petrol pump manager shot dead in Bareilly
The victim & his colleagues accosted miscreants who were allegedly stealing fuel from a stationary truck, but they opened fire, killing him. Teams being formed to ascertain details of incident: Rajkumar Aggarwal, SP (Rural), Bareilly pic.twitter.com/vBHWfq5k8p
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 28, 2022
बदमाशों ने देखते ही कर दी फायरिंग
आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें देखते ही फायरिंग कर दी। फायरिंग में मैनेजर सुनील कुमार के गोली लग गई। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मैनेजर के परिवार वाले भी पहुंच गए। सुनील के साथियों ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर जिले का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
बदमाशों की तलाश में लगीं पुलिस की टीमें
बरेली के एसपी (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोल पंप मैनेजर और उनके साथियों ने एक खड़े ट्रक से कथित तौर पर ईंधन चुरा रहे बदमाशों को घेर लिया था। बदमाशों ने गोली चला दी। इससे मैनेजर सुनील की मौत हो गई। घटना की छानबीन और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
पहले भी हुई हैं डीजल चोरी की घटनाएं
जानकारी के मुताबिक मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी हाईवे पर पिछले कई महीनों से बड़ी गाड़ियों में तेल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक ढाबा के किनारे कंटेनर से करीब 35 हजार रुपये का तेल चोरी हुआ था।