---विज्ञापन---

Barabanki: ट्रैफिक कांस्टेबल पर कार चढ़ाने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर की अकल आई ठिकाने, भेजा जेल

Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर को गुनाह करने के बाद हेकड़ी दिखाना भारी पड़ गया। एक स्थानीय मेले के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के चलते रास्ता बंद था। लेकिन रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने वहां ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल पर अपनी कार चढ़ा दी। घायल सिपाही का वीडियो […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 10, 2022 17:16
Share :

Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर को गुनाह करने के बाद हेकड़ी दिखाना भारी पड़ गया। एक स्थानीय मेले के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के चलते रास्ता बंद था। लेकिन रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने वहां ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल पर अपनी कार चढ़ा दी। घायल सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की संज्ञान लिया और तत्काल रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की। बुधवार को स्थानीय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मेले के कारण किया गया था डायवर्जन

घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की थी। यहां सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर लोधेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन था। ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई थी। साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया था। तभी बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के गांव मड़ना निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर हरिहर सिंह अपनी कार से वहां पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल फिरोज आलम ने कार को रोका, तो रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने रौब झाड़ते हुए सिपाही से बदसलूकी कर दी।

रोकने के लिए कार के आगे खड़ा हो गया था सिपाही

फिर भी सिपाही ने कार को नहीं जाने दिया और आगे खड़ा हो गया। आरोप है कि कार सवार दरोगा ने सिपाही के ऊपर कार चढ़ा दी। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। पास ही ड्यूटी कर रहे अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सिपाही को उठाया। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने लिखाया मुकदमा, की कठोर कार्रवाई

घटना की जानकारी होने पर जिला पुलिस के अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपित की कार पर ब्लॉक प्रमुख भी लिखा हुआ था। जबकि अधिकारियों का कहना है कि वह ब्लॉक प्रमुख नहीं है, इसलिए उसके खिलाफ इसका भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 10, 2022 05:16 PM
संबंधित खबरें