अजमेर: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अलसुबह विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची हैं। पीएम शेख हसीना जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना होकर अजमेर पहुंचने वाली हैं। यहां गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगी। वीआईपी दौरे को देखते हुए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को खाली करा दिया गया है।
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अजमेर दौरे की तैयारी के लिए दरगाह के आसपास 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे अजमेर शहर पहुंचेंगी। शेख हसीना के दरगाह में जियारत के दौरान दरगाह बाजार बंद रहेगा। वहीं जिला प्रशासन की और से शेख हसीना के ठहरने के लिए शहर के सर्किट हाउस में व्यवस्था की गयी है।
आईजीपी (अजमेर रेंज) रूपिंदर सिंह ने कहा कि, “बांग्लादेश के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जो एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दरगाह में जियारत करने के लिए पहुंच रहे हैं। राजस्थान पुलिस के जवान पूरे मार्ग पर तैनात रहेंगे। छह आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे।”
बता दें कि शेख हसीना के दरगाह पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा के लिए दरगाह परिसर को खाली कर दिया जाएगा और दरगाह बाजार की सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। बांग्लादेश पीएम की दरगाह में आने से 30 मिनट पहले और जाने के 20 मिनट बाद तक दरगाह में आमजन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दरगाह में केवल उस वक्त पास धारक व्यक्ति ही रहेंगे।
जियारत के दौरान दरगाह में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। मुख्य सड़क के सामने की खिड़कियां भी बंद रहेंगी और दरगाह बाजार के दोनों ओर की इमारतों की छतों पर सशस्त्र पुलिस की तैनाती की गयी है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कई बार अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह आ चुकी हैं। पीएम के पद पर रहते हुए 2010 और 2017 में वे अजमेर शरीफ की दरगाह पर आई। 1975 से 1980 तक शेख हसीना दिल्ली रहा करती थीं। इस दौरान भी वह अजमेर दरगाह आती रहीं।