---विज्ञापन---

प्रदेश

असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर की तंग गलियों में किया जनसंपर्क, आज शेखवाटी में भी भरेंगे हुंकार

जयपुर: एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस बार वे केवल जयपुर में नहीं बल्कि प्रदेश के 5 जिलों का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर में जनसंपर्क करके […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Sep 14, 2022 12:50
Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर की तंग गलियों में किया जनसंपर्क

जयपुर: एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस बार वे केवल जयपुर में नहीं बल्कि प्रदेश के 5 जिलों का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर में जनसंपर्क करके अपने पार्टी के राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज़ किया।

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को जयपुर के किशनपोल और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। शहर के जालूपुरा इलाके की तंग गलियों में घूम रहे हैं। इसके बाद ओवैसी सीकर के लिए रवाना होंगे। वहां आज शाम को शेखावाटी अंचल के सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ में जनसंपर्क के साथ ही चुनावी जनसभाएं भी करेंगे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा 15 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी चूरू होते हुए नागौर जाएंगे और वहां लाडनूं में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद एआईएमआईएम का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।

असदुद्दीन औवेसी प्रदेश के उन विधानसभा क्षेत्रों को चुन रहे हैं जो मुस्लिम बाहुल्य हो। जयपुर के भट्टा बस्ती इलाकी की 90 फीसदी आबादी मुसलमान है। ऐसे में वे यहीं से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इसके बाद सीकर जिले के लक्ष्मणगढ होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे। फतेहपुर में मुसलमान बहुतायत में है जो कि विधायक चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

---विज्ञापन---

राजस्थान में एआईएमआईएम की एंट्री से विधानसभा चुनाव में नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं। ओवैसी की पार्टी भाजपा से ज्यादा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है। चूंकि अधिकतर मुसलमान अभी तक कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता रहा है। अब औवेसी की पार्टी के आने से कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक खिसक सकता है। हालांकि खुद औवेसी का प्रदेश में कोई विशेष प्रभाव नहीं है लेकिन उनकी पार्टी AIMIM के सुप्रीमो मुसलमान हैं।

First published on: Sep 14, 2022 12:50 PM

संबंधित खबरें