नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को लेकर बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के लिए 800 करोड़ रखे हैं। केजरीवाल ने केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर छापेमारी को लेकर आज केंद्र सरकार पर हमला बोला।
"GST से जो पैसे केंद्र सरकार कमाती है, उससे बीजेपी 'MLA' खरीदती है" : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/mLGeCUPV40
— News24 (@news24tvchannel) August 26, 2022
हम सीबीआई ईडी को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा, “हमने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए सीबीआई या ईडी के बारे में हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। 14 घंटे की छापेमारी के दौरान मनीष सिसोदिया के आवास से सीबीआई को एक पैसा नहीं मिला और छापेमारी का खर्च भी नहीं वसूला जा सका।
We've calculated that 277 MLAs have come to their party (BJP), now if they would've given Rs 20 cr to each MLA then they've bought MLAs worth Rs 5,500 crores. That's why there's inflation as they're using all the money to buy MLAs at expense of common man:Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/furNBXgKp9
— ANI (@ANI) August 26, 2022
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अपने स्वार्थ के अब दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि हाल के वर्षों में बीजेपी ने 277 विधायक खरीदे हैं, ऑपरेशन कमल में बीजेपी ने 5500 करोड़ खर्च किए हैं, 800 दिल्ली के लिए रखे गए हैं।
जनता के पैसे का इस्तेमाल कर विधायकों को खरीद रही भाजपा: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि महंगे तेल, ईंधन, बुनियादी जरूरतों से आने वाले पैसे का इस्तेमाल विधायकों को खरीदने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश कर रही है, लेकिन मेरी पार्टी का हर विधायक हीरा है जिसे खरीदा नहीं जा सकता है। केजरीवाल ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद यूपी में एक नया एक्सप्रेसवे धंस गया, इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है?
Delhi | All anti-national forces have come together against Delhi's AAP govt, ours is the most popular govt, these forces want to break us but all our MLAs are together. They'll fabricate false cases against us till Gujarat polls: Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/jIAnh4wDmG
— ANI (@ANI) August 26, 2022
भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में ऑपरेशन कीचड़ बन गया: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि मेरे पास कई लोगों के फोन आए, उन्होंने पूछा कि आपके विधायकों को खरीद लिया गया है, लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या सब ठीक है? मैं लोगों को इस बारे में बताने के लिए सदन में एक विश्वास प्रस्ताव लाना चाहता हूं कि हमारे एक भी विधायकों को भाजपा नहीं तोड़ पाई है, भाजपा का ऑपरेशन लोटस यहां “ऑपरेशन कीचड़” बन गया।
It is being said that they broke away a number of MLAs. I received phone calls, people asked me if everything is alright. I'd like to bring a Confidence Motion in House to show people that not even one went away,that BJP's Operation Lotus became "Operation keechad" here: Delhi CM pic.twitter.com/1vLNyed6jU
— ANI (@ANI) August 26, 2022
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार के खिलाफ तमाम देश विरोधी ताकतें एक साथ आ गई हैं, हमारी सबसे लोकप्रिय सरकार है, ये ताकतें हमें तोड़ना चाहती हैं लेकिन हमारे सभी विधायक साथ हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि वे (भाजपा) गुजरात चुनाव तक हमारे खिलाफ झूठे मामले गढ़ेंगे।