के जे श्रीवत्सन, जयपुर: उदयपुर के पास सेना के वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है। सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर सैन्य स्टेशन की ओर जा रहा था। इतने में उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में शाम 6.30 बजे एक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें आग लग गई। आग को देखते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) हरकत में आई और जलते हुए ट्रक को तुरंत घेर लिया और हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया।
जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी भी तरह के कर्मियों या सेना या नागरिकों के जीवन का नुकसान नहीं हुआ। सेना के जवानों की त्वरित प्रतिक्रिया ने यह भी सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक संपत्ति या सड़क पर चलने वाले निजी वाहनों को कोई नुकसान न हो। नागरिक प्रशासन ने भी सड़क पर यातायात प्रबंधन के लिए अपने संसाधनों से सहायता की है। मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना द्वारा एक आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है।