---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध बाजार से परेशान अम्रपाली ड्रीम वैली के निवासी, प्राधिकरण से की कार्रवाई की मांग

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी के पास खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे बाजार से स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 21, 2025 20:28

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी के पास खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे बाजार से स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं। यहां न केवल गंदगी और भीड़-भाड़ की समस्या है बल्कि शाम के समय ट्रैफिक जाम और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बावजूद इसके प्राधिकरण द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

हर दिन बढ़ रही परेशानी

सोसायटी के निवासी सोनू ने बताया कि सोसायटी के पास स्थित खाली जमीन पर बिना किसी अनुमति के ढाबे, छोटे होटल और खाने-पीने की अस्थायी दुकानें चला रहे हैं। दिन चढ़ने के साथ ही यहां लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है और शाम के समय तो हालात बेहद खराब हो जाते हैं। भारी भीड़ के कारण यातायात बाधित होता है और कई बार वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ता है।

---विज्ञापन---

असामाजिक तत्व और गंदगी बनी बड़ी समस्या

निवासियों का कहना है कि इन ढाबों और दुकानों पर देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे सोसाइटी के आस-पास सुरक्षा का माहौल प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा खाने-पीने की दुकानों से निकलने वाला कचरा खुले में फेंका जाता है, जिससे आसपास बदबू और गंदगी फैल रही है। इस गंदगी के कारण मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

प्राधिकरण की अनदेखी पर नाराजगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निवासी अब एक बार फिर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस अवैध बाजार को तत्काल हटाया जाए और क्षेत्र में स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 21, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें