---विज्ञापन---

प्रदेश

Noida News: नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मेट्रो रूट पर होंगे 11 स्टेशन, 3 हजार करोड़ होंगे खर्च

Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नाॅलेज पार्क 5 तक चलने वाली मेट्रो रूट पर 11 स्टेशन होंगे। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे हजारों लोगों के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर राहत है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 25, 2025 23:38
Greater Noida, Greater Noida Aqua Line Metro, Greater Noida News, Central cabinet, NMRC, Metro News

Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नाॅलेज पार्क 5 तक चलने वाली मेट्रो रूट पर 11 स्टेशन होंगे। 15.5 किलोमीटर लंबे इस रूट के निर्माण में 3 हजार करोड़ खर्च होंगे। इस रूट पर मेट्रो चलने से 10 लाख का सफर सुगम होगा। यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते है जो कि नौकरीपेशा है। उनको रोजाना मेट्रो में सफर करना पड़ता है।

यह होंगे मेट्रो स्टेशन

नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो रूट पर नोएडा 61, 70, 122, 123, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 4, इकोटेक-12, सेक्टर 2, वेस्ट 3, वेस्ट 10, वेस्ट 12 और नॉलेज पार्क 5 स्टेशन होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एसटीपी के ट्रीटेड वाटर को और शुद्ध बनाने की योजना, IIT दिल्ली बना रहा डीपीआर

एक्वा लाइन का होगा हिस्सा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का यह नया मेट्रो रूट एक्वा लाइन का हिस्सा होगा। यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ेगा। इससे एक्सप्रेसवे और आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को बेहतर और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी। पहले इस रूट पर 9 स्टेशन प्रस्तावित थे। बाद में इसको बढ़ाकर 11 कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

लंबे समय से परेशान है निवासी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 300 से अधिक सोसायटियां है। यहां रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। लंबे समय से सार्वजनिक परिवहन की समस्या यहां रही है। ऐसे में यह मेट्रो लाइन यहां के लाखों निवासियों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आएगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यमुना सिटी में जापानी और कोरियन सिटी बसाने की तैयारी तेज, 4 हजार हेक्टेयर का बनेगा लैंडबैंक

सेक्टर 142 से बाॅटनिकल गार्डन तक मेट्रो

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे हजारों लोगों के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र ने राहत दी है। सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन के विस्तार की दिशा में काम शुरू कर दिया है। 11 किलोमीटर लंबे इस रूट के लिए टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस रूट पर कुल 8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज प्रमुख हैं। इस रूट के बन जाने से एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसे रिहायशी और संस्थागत इलाकों के लोगों को सुगम और तेज परिवहन सुविधा मिलेगी। परियोजना के लिए कुल 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: Good News: ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी मेट्रो रूट को केंद्र सरकार की हरी झंडी, ये होंगे मेट्रो स्टेशन

First published on: Jul 24, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें