---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार शाम टीम इंडिया का ऐलान किया। बीसीसीआई ने टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं। […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:16
Washington Sundar Shivam Dube Suryakumar Yadav India vs Australia
सूर्यकुमार यादव की भी कप्तानी में नहीं खुली किस्मत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार शाम टीम इंडिया का ऐलान किया। बीसीसीआई ने टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर की टीम में वापसी हो गई है। वहीं, करीब पांच महीने बाद वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है।

आखिरकार दीपक चाहर की वापसी
टीम इंडिया में आखिरकार ऑलराउंडर दीपक चाहर की वापसी हो गई है। चाहर चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। वे आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। हाल ही उन्होंने शादी भी की है। दीपक ने फरवरी 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए VIDEO: क्रिकेट का ऐसा जुनून कि 6 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, राहुल गांधी से लेकर ये दिग्गज हुए फैन

---विज्ञापन---

 

सुंदर की लौटी फॉर्म

वहीं सुंदर ने भी 11 फरवरी 2022 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद से ही वे टीम इंडिया से नदारद चल रहे थे। इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है। सुंदर ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए नॉर्थेंट्स के खिलाफ 34 रनाें की नाबाद पारी खेली थी। इसके साथ ही इस मैच में उन्होंने 76 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि इससे पहले वे आईपीएल 2022 में सन राइजर्स हैदराबाद की ओर से अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए थे।

 

और पढ़िए 7 महीने बाद Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, वर्ल्डकप में गेंद और बल्ले से मचाएगा धमाल!

 

 

राहुल त्रिपाठी को मिली जगह

इस टीम में राहुल त्रिपाठी को भी जगह मिली है। राहुल त्रिपाठी ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। त्रिपाठी को आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में जगह दी गई थी, लेकिन वे एक भी मैच नहीं खेले। कुलदीप यादव ने भी टीम में जगह बनाई है। इसके साथ ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे अर्शदीप सिंह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

18 अगस्त को पहला मैच
Team India वेस्ट इंडीज के खिलाफ 7 अगस्त को टी 20 सीरीज खत्म करने के बाद जिम्बाव्वे का दौरा करेगी। यहां टीम 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ये मैच 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे।

जिम्बाव्वे के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 06, 2021 06:33 AM

संबंधित खबरें