नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से दीपक चाहर का नाम गायब हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे चाहर ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया की की जीत में उनका रोल अहम था।
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था। दीपक चाहर को 3 विकेट मिले थे। पिछले मुकाबले में उन्होंने 7 ओवर में 27 रन खर्च कर तीन बड़े विकेट लिए थे। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी तीन-तीन सफलताएं मिली थी।
No Deepak Chahar after such a good performance, that's surprising. I hope this exclusion is not because of an injury or a niggle. (https://spellpundit.com/) #ZIMvIND
— Shamak Layeeq (@shamak_layeeq) August 20, 2022
---विज्ञापन---
Surprising that Deepak Chahar has been left out of the side after his match-winning performance.
— Avnish Tiwari (@avnishtiwarii) August 20, 2022
What why is Deepak Chahar not Playing???
And why Shardul 😭— Aman 70 TONS MERCHANT ♡ (@AKhurana1812) August 20, 2022
कप्तान केएल राहुल ने चाहर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का कारण नहीं बताया। भारत ने शार्दुल ठाकुर को मैच के लिए चुना है। लेकिन जिस बात से प्रशंसक नाराज थे, वह यह था कि चाहर ने लंबी चोट के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी की थी और पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी भी की थी फिर क्यों उन्हें बाहर रखा गया।
https://twitter.com/sharadgoswamis/status/1560883443998658560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1560883443998658560%7Ctwgr%5Ea18fd3b27240061dfb8121e4be9c0d0a1a4059aa%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2F
सोशल मीडिया पर केएल राहुल के इस फैसले की खुब आलोचना हो रही है। लोग कह कहे हैं कि ये चाहर के साथ गलत हुआ है।
टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा कि पिछली सतह की तुलना में बहुत कठिन लग रहा है और जाहिर है कि पहले गेंदबाजी करना सही होगा। विकेट में कुछ है, उम्मीद है कि हमें जल्दी विकेट मिल जाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा।
Edited By