---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

WTC Final 2023: इस बार होगी पूरी तैयारी, IPL के दौरान ड्यूक बॉल से ट्रेनिंग लेंगे भारतीय गेंदबाज

WTC Final 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। भारत अभी से इसकी तैयारी की प्लान बना रहा है। टीम मैनेजमैंट सभी तेज गेंदबाजों को ड्यूक बॉल भेजेगी। जिससे उनको तैयारी करने का मौका मिलेगा। कप्तान […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Mar 14, 2023 11:15
WTC 2023
WTC 2023

WTC Final 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। भारत अभी से इसकी तैयारी की प्लान बना रहा है। टीम मैनेजमैंट सभी तेज गेंदबाजों को ड्यूक बॉल भेजेगी। जिससे उनको तैयारी करने का मौका मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज 2-1 से जीतने के बाद बताया कि हम अभी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल की तैयारी शुरू कर देंगे।

भारत में एसजी की गेंद का इस्तेमाल होता है। जबकि इंग्लैंड में ड्यूक की लाल गेंद से टेस्ट मैच खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद, भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ जुड़ेंगे जो 31 मार्च से शुरू होकर दो महीने तक चलेगा। आईपीएल फाइनल के ठीक नौ दिन बाद 7 जून को डब्ल्यूटीसी फाइनल होगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: BCCI ने इंदौर की पिच पर लिया बड़ा फैसला, ICC को भेजा ये लैटर

हम गेंदबाजों को ड्यूक गेंदें भेजेंगे-रोहित शर्मा

रोहित शर्मा से पूरी तरह से अलग परिस्थितियों और प्रारूप के अनुकूल होने की चुनौती के बारे में पूछा गया। इसपर रोहित ने कहा “यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम अपने खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में रहेंगे, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा बनने जा रहे हैं और उनके वर्कलोड पर नजर रखेंगे। वास्तव में हम सभी तेज गेंदबाजों को भी कुछ ड्यूक गेंदें भेज रहे हैं, अगर उन्हें इससे गेंदबाजी करने का कुछ समय मिले।

प्रत्येक खिलाड़ी पर कड़ी नजर रहेगा

रोहित शर्मा के अनुसार, एक या दो खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है और उनका मानना है कि कम समय में परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना कोई समस्या नहीं होगी। भारतीय टीम प्रबंधन डब्ल्यूटीसी टीम में जगह बनाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी पर कड़ी नजर रखेगा और उसी के अनुसार वे अपनी योजना तैयार करेंगे।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने कहा, “मैं तैयारी में विश्वास करता हूं और फाइनल से पहले यह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। 21 मई के आसपास ऐसी छह टीमें होंगी जो आईपीएल से बाहर हो सकती हैं। इसलिए, जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हैं हम कोशिश करेंगे और यह देखने के लिए कुछ समय निकालेंगे कि क्या वे जल्द से जल्द यूके पहुंच सकते हैं और वहां कुछ समय प्राप्त कर सकते हैं। हम निगरानी करेंगे कि उसके बाद क्या होता है।”

और पढ़िए –  IND vs AUS ODI Schedule: टेस्ट के बाद अब वनडे में कंगारुओं से भिड़ेगी रोहित की सेना, जानें कब और कहां होंगे मैच

वर्क लोड की होगी निगरानी 

इस साल की शुरुआत में हुई अपनी समीक्षा बैठक में भारतीय बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिन्हें 50 ओवर के विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंटों की तैयारी में लगे बोर्ड ने यह भी फैसला किया है कि वह काम के बोझ की निगरानी के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 13, 2023 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें