नई दिल्ली: वनडे का वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाएगा। इसके लिए क्वालिफिकेशन राउंड चल रहा है। नामीबिया में प्ले-ऑफ 2023 के मैच चल रहे हैं। यूएसए ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अमेरिका ने जर्सी को हरा इतिहास रचा है। 4 अप्रैल को खेले गए मैच में यूनाइटेड स्टेट ने जर्सी को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर में जगह बनाई है। अमेरिका ने 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं।
भारतीय मूल के खिलाड़ी ने किया कमाल
इस मैच में भारतीय मूल के खिलाड़ी निशाग्र पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। मुकाबले में जर्सी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाइटेड टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। यूनाइटेड की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। एक लंबी पारी खेलने में वह नाकाम रहे और रन आउट हो गए। यूनाइटेड टीम ने जर्सी टीम को 50 ओवर में 232 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में जर्सी की टीम मात्र 47.4 ओवर में 206 रनों पर ही सिमट गई और 25 रनों से मैच हार गई।
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘आसान नहीं होगा…’, पाकिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर की बढ़ी धड़कन
4 wins off 5 matches – USA have qualified for the ICC Men’s @cricketworldcup Qualifier 2023 🎉
Scorecard 📝: https://t.co/wTwSR07cHU
---विज्ञापन---Watch all the action LIVE and for FREE on https://t.co/MHHfZPyHf9 📺 pic.twitter.com/zq9n45XXbh
— ICC (@ICC) April 4, 2023
निशाग्र पटेल का ऑलराउंडर प्रदर्शन
जर्सी के लिए असा ट्राइब ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेंजामिन वार्ड ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, यूनाइटेड स्टेट की तरफ से अली खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट चटकाए। देश से 8 हजार किलोमीटर दूर भारतीय मूल के खिलाड़ी निशाग्र पटेल ने अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
और पढ़िए – बुजुर्ग ने तूफानी रफ्तार से फेंकी गेंद, शोएब अख्तर रह गए दंग, देखें वीडियो
निशाग्र पटेल का जन्म अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। 34 साल के निशाग्र पटेल ने जर्सी के खिलाफ मैच में पहले बल्ले से फिर गेंद से कमाल किया। उन्होंने 29 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए अपने 10 ओवर में मात्र 42 रन देकर 2 विकेट झटके।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By