World Archery Championships: ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शुक्रवार को बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह किसी भी वर्ग में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। स्वर्ण पदक फाइनल में तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने मैक्सिको की टीम डैफने क्विंटेरो, एना सोफा हर्नांडेज जियोन और एंड्रिया बेसेरा को 235-229 से हराया।
सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को हराया
क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद क्रमशः क्वार्टर-फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे और तुर्की को हराया था। इससे पहले, भारत ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 11 पदक जीते थे।
New history is made in the morning of Berlin.🏹
World title holders for compound teams decided.#WorldArchery pic.twitter.com/dcrciZEeVn— World Archery (@worldarchery) August 4, 2023
---विज्ञापन---
मेंस और मिक्स्ड टीम को मिली हार
वहीं कंपाउंड पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर नीदरलैंड की टीम से 230-235 से हारकर क्वार्टर-फाइनल से बाहर हो गए। मिक्स्ड कंपाउंड टीम स्पर्धा में ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेन्नम को क्वार्टर-फाइनल में USA के हाथों 154-153 से हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को व्यक्तिगत महिला कंपाउंड क्वार्टर-फाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि ओजस देवतले पुरुष वर्ग के शीर्ष 8 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।