Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 में होने वाले वुमेंस क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्ड कर 10 फरवरी से शुरू होगा। वहीं भारतीय वुमेंस टीम का पहला मैच 12 फरवरी को धोर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।
10 टीमें ले रही भाग, दो ग्रूप में हुई डिवाइड
आईसीसी वुमेंस टी 20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग ले रही है जिन्हें दो ग्रूप में बांटा गया है। पहले ग्रूप में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड और भारत है। वहीं दूसरे ग्रूप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। ग्रुप चरण के मुकाबने 21 फरवरी तक खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम अपने गुप में बाकी चार अन्य टीमाें से एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
अभी पढ़ें – टीम इंडिया के मिशन टी20 वर्ल्ड कप को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने किया कन्फर्म
इस दिन होंगे भारत के मैच
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला लीग मैच 12 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 15 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा। तीसरा मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी 2023 को खेला जाएगा। वहीं सेमिफाइनल के मुकाबले 23 और 24 फरवरी 2022 को खेले जाएंगे और फाइनल 27 फरवरी को खेला जाएगा।
Women’s T20 World Cup 2023 Schedule: पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें