WPL 2023 RCB vs DC: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। ये मैच ब्रबोर्न स्टेडियम में हो रहा है। मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी की कमान भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास हैं ।वहीं ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी और हाल ही में टीम को महिला टी-20 विश्व कप में जीत दिलाने वाली मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही है।
मैच में बैंगलोर की तरफ से सोफी डिवाइन, एलिसी पैरी, ऋचा घोष और रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ी खेल रही हैं, वहीं दिल्ली की टीम में शेफाली वर्मा, जैमिमा रोड्रिगेज़ और मारिजाने कैप जैसी धुरंधर मौजूद हैं। ऐसे में यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हो रहा है।
और पढ़िए – ‘मेरी क्या गलती है?’ सलेक्शन न होने पर स्टार गेंदबाज का छलका था दर्द
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह
RCB vs DC Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच को आप जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं।
RCB vs DC Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
और पढ़िए – IND vs AUS 4th test: 2 मैचों में चटकाए 20 विकेट…आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बनेगा ये अकेला बॉलर!
दोनों टीमों का फुल स्कवॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (c), डेन वैन नीकेर्क, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन, एरिन बर्न्स, ऋचा घोष (w), मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, दिशा कासत, कोमल ज़ांज़ाद, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, सहाना पवार, पूनम खेमनार, आशा शोभना, इंद्राणी रॉय
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: तान्या भाटिया (wk), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (c),एलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, शिखा पांडे, मरिज़ैन कैप, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, जेस जोनासेन, तीता साधु, अपर्णा मोंडल, मिन्नू मणि, तारा नॉरिस
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By