Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

Women’s World Boxing Championships: निखत जरीन का धमाका, वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में बनाई जगह

Women’s World Boxing Championships: भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में धमाल मचा दिया है। वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में गुरुवार को 50 किग्रा वर्ग में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही उनका मेडल पक्का हो […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 24, 2023 16:29
Share :
Nikhat Zareen

Women’s World Boxing Championships: भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में धमाल मचा दिया है। वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में गुरुवार को 50 किग्रा वर्ग में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही उनका मेडल पक्का हो गया है। अब निखत गोल्ड के लिए लड़ेंगीं।

लगातार दूसरी बार फाइनल में निखत जरीन

यह लगातार दूसरी बार है जब निखत वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं। 2022 में निखत ने गोल्ड जीता था। इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद है। निखत अब रविवार को फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी। निखत जरीन का करियर शानदार रहा है। इस दिग्गज बॉक्सर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। निखत ने यह मेडल 50 किलोग्राम भार वर्ग में जीता था।

और पढ़िए – Golden Duck: क्या सचिन तेंदुलकर की तरह सूर्यकुमार यादव की होगी धमाकेदार वापसी, रिकॉर्ड देख आप भी कहेंगे Its Possible

और पढ़िए – Asia Cup 2023: निकल गया तोड़, बिना पाकिस्तान गए टीम इंडिया खेलेगी एशिया कप

नीतू घंघास भी फाइनल में पहुंची

भारत की एक बेटी नीतू घंघास ने भी फाइनल में जगह बना ली है। नीतू घंघास ने 48 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं। हरियाणा की 22 साल की नीतू ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से हराया।

नीतू अब शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्से खान अल्तांसेटसेग के खिलाफ खेलेंगी। निखत-नितू के अलावा लवलीना ने 75 किग्रा में एडोसिंडा राडी को 5-0 से हराया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 23, 2023 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें