नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका दिया। लेकिन सूर्याकुमार इसका फायदा नहीं उठा सके। शुरुआत मिल गई थी, जिसे वे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। अपनी 24 रनों की पारी में सूर्यकुमार ने कमाल का शॉट खेला। उन्होंने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ एक अपने अंदाज में छक्का मारा।
अल्जारी जोसेफ तेज गेंदबादी के लिए जाने जाते हैं। जिस गेंद पर सूर्या ने छक्का मारा वे गेंद 146 के रफ्तार की थी। गेंद जिस रफ्तार में आई उसी रफ्तार में उड़ी। सूर्यकुमार यादव ने स्टंप की गेंद को फाइन लेग के उपर से फ्लिक कर के स्टैंड्स में पहुंचा दिया।
और पढ़िए – WI vs IND: कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
https://twitter.com/cricket_lover55/status/1553030348233007104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1553030348233007104%7Ctwgr%5E71a98be9f3b6bee09ed001129ab887d6cc4e4474%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Find-vs-wi-suryakumar-yadav-hit-amazing-helicoper-shot-against-alzarri-joseph-on-his-t20i-debut-video-au92-1371480.html
अल्जारी जोसेफ का T20 इंटरनेशनल में किया 4 ओवर का पहला स्पेल थोड़ा महंगा रहा। और, इसकी वजह भी भारतीय क्रिकेट के मिस्टर 360 डिग्री बनते जा रहे सूर्यकुमार यादव ही हैं। ना वो उनके पहले ही ओवर में आतिशी बल्लेबाजी करते और ना ही उनकी गेंदबाजी का ग्राफ महंगा दिखता।
और पढ़िए – CWG 2022: श्रीहरि ने तैराकी में किया कमाल, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे
भारत की आसान जीत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच टीम इंडिया के नाम रहा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा ने पहले मैच में ही शानदार अर्धशतक लगाया। ब्रेक के बाद मैदान में लौटे रोहित ने कैरबियन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही रोहित अब टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें