नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का फेज खत्म हो चुका है। अब सेमीफाइनल की बारी है। पाकिस्तान गिरते-पड़ते सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई किया है इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम शामिल है। पहले सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – बुरे दौर में आया था धोनी का मैसेज, विराट कोहली ने बताया क्या लिखा था
इमाम-उल-हक़ ने लिए मजे
पाकिस्तान के नॉकआउट में पहुंचने से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर पूर्व क्रिकेटर खुशी में डूबे हुए हैं। इस बीच इंज़माम-उल-हक़ के भतीजे इमाम-उल-हक़ के साथ एक फैन ने मजाक किया। इमाम-उल-हक़ को किसी ने पूछा कि कहां से हो? जवाब में बैटर ने लिखा मैं पाकिस्तान से हूं…। इसके बाद चैट कर रहा व्यक्ति ने पूछा कि वो कहां है? इसके जवाब में इमाम-उल-हक़ ने मजेदार जवाब दिया। इमाम-उल-हक़ ने लिखा सेमीफाइनल में….। दरअसल पाकिस्तान वर्ल्ड कप के समीफाइनल में पहुंच चुका है। इस चैट का स्क्रीनशॉट खुद इमाम-उल-हक़ से शेयर किया है। इमाम-उल-हक़ पाकिस्तान के महान बैटर इंज़माम-उल-हक़ के भतीजे हैं।
😎😎#T20WorldCup pic.twitter.com/HIhC7trRNO
---विज्ञापन---— Imam Ul Haq (@ImamUlHaq12) November 7, 2022
बता दें कि पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच सिडनी में दोपहर 1:30 बजे से होगा। दूसरा सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। 10 नवंबर को एडिलेड में दोपहर 1: 30 से मैच शुरू होगा। दोनों मैच के विनर के बीच फाइनल खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – IND vs ENG, T20 WC Semifinal: अंग्रेजों से लगान वसूलने के लिए टीम इंडिया पहुंची एडिलेड, देखें वीडियो
सेमीफाइनल के मैच
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1:30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1:30 बजे)
इंज़माम-उल-हक़ का करियर
इंज़माम-उल-हक़ ने अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.67 की औसत से 2528 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.83 रहा है. टेस्ट में 16 मैचों में उन्होंने 973 रन बनाए हैं। इमाम ने 18 अक्टूर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में डेब्यू किया था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By