Virat Kohli-KL Rahul Record: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में एक समय मुश्किल में थी। दो के स्कोर पर तीन टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी डक पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला ही नहीं बल्कि भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और इतिहास रच दिया। इसी के साथ दोनों ने 27 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
दरअसल भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में चौथे विकेट या उससे नीचे किसी विकेट की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने 1996 वर्ल्ड कप में विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की गई पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ा। दोनों की इस साझेदारी ने टीम इंडिया के लिए खेल आसान किया और भारत की जीत को पक्का किया। दोनों ने 2 रन पर तीन विकेट से टीम को आगे बढ़ाया। राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए तो विराट ने 85 रनों की पारी खेली।
Congratulations to Team India on an electrifying start to the World Cup! Our frontline spinners were outstanding, restricting Australia to just 199. Special mention to @imVkohli and @klrahul for displaying their class with remarkable knocks. Let's keep the momentum going! 💙🇮🇳… pic.twitter.com/P1yIt51xxK
— Jay Shah (@JayShah) October 8, 2023
---विज्ञापन---
ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे की बेस्ट पार्टनरशिप
- 196 नाबाद- एमएस धोनी, सुरेश रैना vs जिम्बाब्वे, 2015
- 165- विराट कोहली, केएल राहुल vs ऑस्ट्रेलिया, 2023*
- 142- विनोद कांबली , नवजोत सिंह सिद्धू vs जिम्बाब्वे, 1996
- 141- अजय जडेजा, आरआर सिंह vs ऑस्ट्रेलिया, 1999
भारत को मिली शानदार जीत
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब थी। उसके बाद राहुल और कोहली की पारी से टीम संभल गई। अंत में भारत ने 42वें ओवर में ही मुकाबला 4 विकेट गंवाकर जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को
यह भी पढ़ें:-