ODI World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने शानदार रूप से विश्व कप का आगाज कर दिया है। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा। भारत ने जिस तरह यह मुकाबला जीता है, फैंस की दिल की धड़कने बढ़ गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके। ऐसा लगा कि भारत के लिए यह टारगेट काफी आसान होने वाला है, लेकिन भारत की पारी शुरू होते ही, जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल था।
राहुल और कोहली की जोड़ी ने किया था कमाल
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग के लिए आए थे। ऐसा लग रहा था भारत आसानी के साथ इस लक्ष्य को अपने नाम कर लेगा, लेकिन मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गए। हद तो तब हो गई, जब श्रेयस अय्यर भी रोहित के बाद शून्य पर ही आउट हो गया। यहां से टीम इंडिया का जीतना मुश्किल लग रहा है। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान अपने कंधो पर लिया और शतकीय साझेदारी कर मैच को टीम के नाम कर दिया।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, ईशान को आउट कर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
केएल राहुल ने जड़ा जीत का छक्का
विराट कोहली ने इस रोमांचक मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा केएल राहुल ने भी 97 रनों की नाबाद पारी खेली है। दोनों के बीच 165 रनों की पार्टनरशिप हुई। दोनों की ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर भारी पड़ गई। हालांकि विराट अपना 48वां शतक जड़ने से चूक गए। कोहली के पास मौका था कि वह वनडे विश्व कप का तीसरा शतक जड़े, लेकिन वह 85 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए। अंत में केएल राहुल ने जीत का छक्का लगाकर मैच को भारती की झोली में डाल दिया। इस तरह भारत ने विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 41.2 ओवर में ही जीत लिया है।