नई दिल्ली: घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रियान पराग ने तूफानी पारी खेली है। राजस्थान के स्टार प्लेयर ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेली। वो अकेले टीम के लड़े। लीग राउंड के पहले ही मैच में इस 21 साल के युवा बल्लेबाज ने तूफानी शतक लगा दी। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के उड़ाए।
रियान पराग ने खेली तूफानी पारी
रियान पराग ने राजस्थान के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और ऑलआउट हो गई। इसके बावजूद उन्होंने 271 रन बनाए जिसका बड़ा श्रेय रियान पराग को जाता है। वो जब बल्लेबाजी करने आए उस समय टीम मुश्किल में थी। पराग ने आते ही राजस्थान के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। 117 रनों की पारी खेली। 139.29 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाजी की। जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगाया।
IPL में राजस्थान के लिए खेलते हैं पराग
बता दें कि इससे पहले रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बहुत कमाल का खेल नहीं दिखा पाए थे। आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। हालांकि पिछले सीजन में वो कुछ कमाल नहीं कर सके थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By