TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

UFC 286: लियोन एडवर्ड्स ने कमरू उस्मान को रोमांचक मुकाबले में दी मात, यूएफसी क्राउन को किया डिफेंड

UFC 286 Leon Edwards vs Kamaru Usman: यूएफसी 286 के पे-पर व्यू इवेंट में शनिवार को लियोन एडवर्ड्स और कमरू उस्मान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इन दोनों के बीच ये मैच लंदन के एरिना 2 में आयोजित किया गया। इसमें लियोन एडवर्ड्स ने शुरुआत से ही कमरू उस्मान पर दबाव बनाए […]

UFC 286 Leon Edwards
UFC 286 Leon Edwards vs Kamaru Usman: यूएफसी 286 के पे-पर व्यू इवेंट में शनिवार को लियोन एडवर्ड्स और कमरू उस्मान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इन दोनों के बीच ये मैच लंदन के एरिना 2 में आयोजित किया गया। इसमें लियोन एडवर्ड्स ने शुरुआत से ही कमरू उस्मान पर दबाव बनाए रखा और अंत में इस मैच को जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ ही उन्होंने यूएफसी के सबसे बड़े क्राउन वेल्टरवेट टाइटल को डिफेंड कर लिया है। ये पहली बार है जब वे अपने टाइटल को बचाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने लंदन में खेले गए मैच में घरेलु दर्शकों के सामने 21-3 से ये मैच जीता। पांच राउंड खत्म होने के बाद नतीजा उनके पक्ष में आया और तीन में से दो जजों ने उन्हें विजेता घोषित किया। और पढ़िए - IND vs AUS 2nd ODI Live: 117 रन पर सिमट गई टीम इंडिया, स्टार्क-एबॉट ने झटके 8 विकेट

अलग रुप में दिखे एडवर्ड्स

आठ महीने पहले की तुलना में यह बहुत अलग लड़ाई और अलग एडवर्ड्स थी। UFC 278 में एडवर्ड्स स्पष्ट रूप से उस्मान (20-3) से हार रहे थे, जब उन्होंने एक शानदार हेड किक मारी, जिसने तत्कालीन चैंपियन और नंबर 1 पाउंड-फॉर-पाउंड के उम्मीदवार कमरू को बाहर कर दिया था। हालांकि इस मैच में उन्होंने शुरुआत से ही लय बरकरार रखी। और पढ़िए - IND vs AUS: अक्षर पटेल ने दिखाया दम…Starc के ओवर में ठोके 2 कड़क छक्के, देखें UFC स्टैट्स के अनुसार, एडवर्ड्स ने कुल स्ट्राइक में उस्मान को 123-113 से मात दी और उसके 15 टेकडाउन प्रयासों में से 11 का बचाव किया। यहां तक ​​कि जब उस्मान ने एडवर्ड्स को फर्श पर खींचने का प्रयास किया तब भी एडवर्ड्स ने तुरंत रिएक्ट किया और टेकडाउन प्वाइंट बचा लिया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.