---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप से पहले पूर्व कप्तान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया कोच

Women’s Junior Hockey World Cup 2023: जूनियर महिला हॉकी टीम को 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक वर्ल्ड कप खेलना है। इस टूर्नामेंट से पहले बड़ा फैसला किया गया है। भारतीट टीम के पूर्व कप्तान तुषार खांडेकर (Tushar Khandker) को जूनियर महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। हरविंदर सिंह की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 27, 2023 18:01
Share :
Tushar Khandker
Tushar Khandker

Women’s Junior Hockey World Cup 2023: जूनियर महिला हॉकी टीम को 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक वर्ल्ड कप खेलना है। इस टूर्नामेंट से पहले बड़ा फैसला किया गया है। भारतीट टीम के पूर्व कप्तान तुषार खांडेकर (Tushar Khandker) को जूनियर महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है।

हरविंदर सिंह की जगह लेंगे तुषार खांडेकर

तुषार खांडेकर हरविंदर सिंह की जगह लेंगे, जो इस साल जनवरी में एरिक वोनिंक के पद छोड़ने के बाद अंतरिम आधार पर टीम के कोच नियुक्त हुए थे। एक खिलाड़ी के तौर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी में कई सफलता हासिल करने वाले खांडेकर (Tushar Khandker) ने पिछले 1 दशक में कोचिंग में भी खुद को साबित किया है।

---विज्ञापन---

खांडेकर को इसलिए मिली जिम्मेदारी

दरअसल, हॉकी इंडिया के करार के मुताबिक महिला मुख्य कोच यानेक शोपमैन को जूनियर और सीनियर टीमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन नीदरलैंड की यह पूर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों की तैयारी में व्यस्त हैं। यही वजह है कि खांडेकर को जूनियर टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।

तुषार खांडेकर ने कोच बनने के बाद दिया ये बयान

जूनियर महिला हॉकी टीम का हेड कोच बनने के बाद तुषार खांडेकर ने कहा, ‘अपने खेल करियर के बाद मेरा झुकाव हमेशा कोचिंग की ओर रहा है। पिछले कुछ सालों में मैंने वर्ल्ड हॉकी के कई प्रसिद्ध कोच की देखरेख में काम किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेल की जानकारी को साझा करने को लेकर उत्सुक हूं। यह अंतरराष्ट्रीय हॉकी में उनके प्रदर्शन में सुधार करने में मददगार होगा।’

---विज्ञापन---

तुषार खांडेकर का कोचिंग करियर

आपको बता दें कि तुषार खांडेकर 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। उनकी देखरेख में टीम ने लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी 2016 ऐतिहासिक रजत पदक, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण, वर्ल्ड हॉकी लीग 2015 (रायपुर) में कांस्य सहित कई सफलता का स्वाद चखा है। तुषार 2016 रियो ओलंपिक खेलों के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे।

तुषार खांडेकर ने ये पाठ्यक्रम पूरे किए

तुषार खांडेकर की नियुक्ति पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘तुषार के पास एक खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में हॉकी में दशकों का अनुभव है। वह जूनियर कोर ग्रुप में युवा खिलाड़ियों के लिए एक महान आदर्श भी होंगे। आपको बता दें क हाल के सालों में खांडेकर ने हॉकी इंडिया के ‘कोच एजुकेशन पाथवे’ ‘लेवल बेसिक’, ‘लेवल 1’ और ‘लेवल 2’ के अलावा एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद) ‘लेवल 1’ पाठ्यक्रम को पूरा किया है।

पहले मुकाबले में कनाडा से भिड़ेगी टीम इंडिया

दरअसल, टीम इंडिया को 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने विश्वकप के लिए बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी के साथ पूल सी में रखा गया है। पूल और कार्यक्रम के अनुसार, भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ करेगा, फिर एक और दो दिसंबर को बेल्जियम तथा जर्मनी के साथ उसका मुकाबला होगा।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 27, 2023 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें