---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

The Hundred: डेविड मलान ने बल्ले से दागे ‘रॉकेट’, खेली 88 रनों की विध्वंसक पारी

नई दिल्ली: द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को हरा दिया। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए डेविड मलान ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरचार्जर्स ने ट्रेंट रॉकेट्स के समाने 153 रनों का टारगेट रखा। रॉकेट्स के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड और साथी सीमर ल्यूक फ्लेचर ने शानदार गेंदबाजी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 12, 2022 14:50

नई दिल्ली: द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को हरा दिया। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए डेविड मलान ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरचार्जर्स ने ट्रेंट रॉकेट्स के समाने 153 रनों का टारगेट रखा। रॉकेट्स के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड और साथी सीमर ल्यूक फ्लेचर ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने 2- 2 विकेट लिए। लेकिन डेविड मलान की पारी ने इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स को सात विकेट जीत दिलाई।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs PAK Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए बाबर आजम! प्रेशर को लेकर कही ये बात

 

---विज्ञापन---

मलान-एलेक्स हेल्स ने 86 रन जोड़े
यॉर्कशायर के मलान ने घरेलू मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग पार्टनर एलेक्स हेल्स के साथ 86 रन बनाए। मलान ने 49 गेंदों की अपनी पारी में तीन लेग-छक्के के बदौलत 88 रन बनाए। वहीं एलेक्स हेल्स ने 43 रनों की पारी खेली। डेविड मलान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डेविड विसे ने ठोके पांच छक्के

फ्लेचर और बाएं हाथ की जोड़ी वुड और ऑस्ट्रेलियाई विदेशी डेनियल सैम्स की कुछ सटीक और आक्रामक बैक-ऑफ-ए-लेंथ गेंदबाजी के खिलाफ घरेलू शीर्ष क्रम धारासाई हो गई। अंत में डेविड विसे ने अपना हाथ दिखाया और टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। नामीबियाई ऑलराउंडर विसे ने पांच छक्के लगाए।

 

और पढ़िए Fifa world cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव, अब इस दिन से होगी शुरुआत

 

हालांकि ये स्कोर ट्रेंट रॉकेट्स के सामने छोटी दिखी। हेल्स और मालन दोनों ने शुरुआत से ही आक्रमक रूख अपनाया। दोनों ने मिडविकेट पर कराने शॉट्स खेले। हालांकि, मालन ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक पूरा होते ही वो विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़े।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 10, 2022 01:28 PM

संबंधित खबरें