नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप की पिछली चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मेजबान टीम के साथ खेला हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर ली है।
न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के 7-7 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
A thriller in Sydney and England hold their nerve to book a spot in the semi-finals! 🤯#T20WorldCup | #SLvENG | 📝: https://t.co/goECJqYlQs pic.twitter.com/qwTrgQL06i
— ICC (@ICC) November 5, 2022
---विज्ञापन---
मैच का हाल
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत कर दी है। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने तेज शरुआत की है। खास कर के एलेक्स हेल्स ने लंका के गेंदबाजों को जमकर कूटा। हेल्स 47 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का उड़ाया। इंग्लैंड को पहला झटका बटलर के रूप में 75 के स्कोर पर लगा। बटलर 28 के निजी स्कोर पर हसरंगा का शिकार बने। इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला
कीवी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से बदला ले लिया है। टी20 वर्ल्ड के सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस हार ने ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को तोड़कर रख दिया। बड़ी हार के बाद चैंपियन टीम उस दमखम से खेलती नहीं दिखी। अफगानिस्तान के खिलाफ भी मुश्किल से जीत मिली। आप को बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था।
न्यूजीलैंड की टीम इस बार मौका मिलते ही ऑस्ट्रेलिया पर टूट पड़ी। अपने पहले ही मैच को ऐसी धूल चटाई की अब ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टी20 वर्ल्ड के सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा और इसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई।