नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के घरेलू मैदानों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का रोमांच देखने को मिल रहा है। एक ऐसा ही नजारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत बुधवार को चंडीगढ़ और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में नजर आया। इस मैच में एक बल्लेबाज ने ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गौरव पुरी ने आतिशी पारी खेल चकित कर दिया। गौरव ने 47 गेंदों में 2 चौके और 9 छक्के कूट 197.87 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 93 रन ठोक डाले।यानी उन्होंने 9 छक्कों की मदद से हाफ सेंचुरी ठोक डाली। एके कौशिक ने 65 और कप्तान मनन वोहरा ने 11 रनों का योगदान दिया।
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: ये कौन सी गेंद है? मिशेल स्टार्क ने किया हैरान, सैम करन का हुआ काम तमाम
गौरव पुरी ने किया दंग
चंडीगढ़ के बल्लेबाज गौरव पुरी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दंग कर दिया। उन्होंने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के ठोक डाले हैं।

gaurav puri
अभी पढ़ें – Syed Mushtaq Ali Trophy: अंबाती रायडू की एक और लड़ाई, अब KKR के सीनियर प्लेयर से भिड़े, देखें वीडियो
31 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक 9 टी 20 मैचों में 208 रन जड़े हैं। उनका औसत 29.71 का है। मैच की बात करें तो चंडीगढ़ ने 17.5 ओवर ही खेले और 172 रन बनाए। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 9 विकेट के नुकसान पर महज 112 रन ही बना सकी। चंडीगढ़ ने यह मैच 66 रनों के अंतर से जीत लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें