नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट का रोमांच जारी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग का वो नजारा देखने को मिला, जिसे देख दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। दरअसल हुआ यूं कि 11वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया 88 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 91 रन की जरूरत थी। मिशेल मार्श 34 और मार्कस स्टोइनिस 22 रन बनाकर खेल रहे थे। इतने में 12वां ओवर सेम कुरेन डालने आए।
स्टोक्स ने बचा लिए 4 रन
कुरेन ने जैसे ही पहली गेंद डाली, मार्श ने इसे लॉन्ग ऑफ की ओर फ्लाइट करा दिया। इधर बाउंड्री के पास बेन स्टोक्स खड़े थे, जैसे ही उन्होंने हवा में उड़ती गेंद देखी, वह चीते की तरह बॉल पर झपटे और उसे बाउंड्री के अंदर जाने से रोककर बाहर की ओर फेंक दिया। स्टोक्स की ये छलांग इतनी लाजवाब थी कि उनके शरीर का आधा हिस्सा बाउंड्री के अंदर था, इसके बावजूद उन्होंने बॉल को समय रहते बाहर फेंक टीम के लिए 4 अहम रन बचा लिए।
Simply outstanding! Ben Stokes saves six with some acrobatics on the rope! #AUSvENG #PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/5vmFRobfif
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022
अभी पढ़ें – NZ vs BAN: बॉल है या बवाल? एक झटके में जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, देखें वीडियो
मार्श को स्टोक्स की शानदार फील्डिंग की वजह से 2 रन ही मिल सके। भले ही स्टोक्स कैच नहीं पकड़ पाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की ये दूसरी जीत थी। सीरीज का फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By