---विज्ञापन---

Asian Para Games: सुमित अंतिल के बाद सुंदर ने जैवलिन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत की झोली में आए 5 मेडल

Asian Para Games: एशियन पैरा गेम्स में भी भारत का दबदवा जारी है। सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड जीता दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 25, 2023 15:57
Share :
Sumit Antil Sundar Gurjar World Record in Para Asian Games 2023 Javelin Throw Total five medals in a day
Sumit Antil Sundar Gurjar World Record in Para Asian Games 2023 Javelin Throw Total five medals in a day

Asian Para Games: एशियाई पैरा खेल में भारत का दबदवा जारी है। भारत के दिग्गज एथलीट सुमित अंतिल ने बुधवार सुबह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। सुमित अंतिल और पुष्पेंद्र सिंह ने चौथे एशियन पैरा गेम्स के तीसरे दिन पुरुष जैवलिन थ्रो- एफ 64 के फाइनल में बेहतरीन शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सुमित अंतिल ने 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियन पैरा गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं अब दोपहर होते-होते एफ-46 जैवलिन स्पर्धा में भारत के लिए सुंदर गुर्जर ने इतिहास रच दिया।

तीनों मेडल भारत के नाम

इस स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल आए। सुंदर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 68.60 मीटर की दूरी से गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीं रिंकू हुड्डा ने 67.08 मीटर के साथ सिल्वर और अजीत सिंह यादव ने 63.52 मीटर की दूरी तय करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह सुमित और पुष्पेंद्र का भी मेडल जोड़कर भारत ने कुल पांच पदक जैवलिन में जीते जिसमें दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज शामिल रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- विराट कोहली को ICC की लिस्ट में हुआ नुकसान, बाबर आजम के लिए बड़ा खतरा बने शुभमन गिल

तीसरे स्थान पर भी रहा भारतीय

सुमित अंतिल ने दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मार्क पर पहुंचने में कामयाब रहे। जेवलिन थ्रो में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के अरचचिगे समित रहे, उन्होंने ने 62.42 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे, उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस तरह भारत ने एशियन पैरा गेम्स में अभी तक कुल 36 मेडल जीत लिए हैं। इनमें से 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

---विज्ञापन---

पहला दिन मिले थे 17 मेडल

एशियन पैरा खेल में सबसे अधिक मेडल जीतने की सूची में भारत पांचवें स्थान पर विराजमान है। भारत ने एशियन पैरा गेम्स की शुरुआत काफी शानदार रूप में किया था। भारत ने पहले ही दिन 6 गोल्‍ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 17 मेडल अपने नाम कर लिया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि एथलीट फिर से पहले दिन के फॉर्म में दिखेंगे और भारत को इस सीजन अधिक से अधिक मेडल दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें:- PCB प्रमुख पर आग बबूला हुए वसीम अकरम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के लिए ठहराया जिम्मेदार

मेडल का लगाएंगे शतक

एशियन पैरा खेल में इस सीजन भारत के कुल 303 एथलीट्स ने हिस्सा लिया है। इनमें 191 पुरुष और 113 महिला एथलीट शामिल है। भारत द्वारा भेजे गए यह सबसे बड़ा दल है। इससे पहले भारत ने साल 2018 में 190 एथलीट दल को एशियन पैरा गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भेजा था। इस साल भारत ने कुल 72 मेडल अपने नाम किए थे। इनमें 15 गोल्ड शामिल थे। ऐसे में इस सीजन भारत ने जिस अंदाज में शुरुआत की है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत का प्रदर्शन इस साल शानदार रहने वाला है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 25, 2023 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें