ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पीसीबी पर ही सवाल उठा दिया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान टीम इस विश्व कप खराब प्रदर्शन कर रही है, इसके लिए खुद पीसीबी जिम्मेदार है। पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर वसीम अकरम ने पीसीबी को नसीहत देते हुए कहा कि कभी अपने मुल्क के बारे में भी सोच लिया कीजिए।
अकरम ने की पीसीबी प्रमुख की आलोचना
वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए पीसीबी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि उनके पास अपनी नाराजगी जनता के सामने जाहिर करने की क्षमता है। उन्होंने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर पीसीबी प्रमुख जका अशरफ की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एशिया कप से पहले नजम सेठी की जगह सीईओ का पद संभालने वाले अशरफ अब तक टीम को प्रेरित करने में नाकाम रहे हैं। अगर पीसीबी अभी भी पुराने ढांचे पर टिकी होती तो, अच्छा होता। अशरफ ने आते ही कई नए बदलाव लाए हैं, जो खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं।
ये भी पढें:- World Cup 2023: ‘पाकिस्तान काफी निचले स्तर पर पहुंच गया’, रमीज राजा ने अपनी ही टीम को घेरा
पुराने सिस्मट को बदलकर गलती की
वसीम अकरम ने आगे कहा कि आप पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में आए और अपने कर्मियों को लाते ही तुरंत बदलाव कर दिया। आप विदेशी प्रशिक्षकों को नियुक्त करने में रुचि रखते थे और आपकी इच्छा पूरी हो गई। वसीम अकरम ने पीसीबी को नसीहत दी है कि अगली बार कृपया अपने बारे में न सोचें, बल्कि पहले टीम के बारे में सोचें। पीसीबी के सभी पिछले सीईओ ने बहुत सावधानी से सिस्टम बनाया था और टीम को पहले रखा था, लेकिन आपने सब बदल दिया, इससे टीम को काफी नुकसान हुआ है। आपने सभी पुराने सिस्टम को बदलते हुए उसे नेशनल कोचिंग सेंटर बना दिया। आपने उसे क्यों बदला, मैं समझ नहीं पा रहा हूं।