नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। मैदान में एक्शन चालू है। क्वालिफायर राउंड में ही बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड में पहला मैच हारने वाली श्रीलंका ने जोरदार वापसी की है। मंगलवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में UAE को 79 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।
अभी पढ़ें – Pro Kabaddi: जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 39-24 से हराया
जुनैद सिद्दीकी की लंबी हीट
मैच में भले ही यूएई को हार मिली हो, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है। जुनैद सिद्दीकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अब तक का सबसे बड़ा छक्का मारा है। जुनैद सिद्दीकी ने 109 मीटर का छक्का मारा। चमीरा की फुल गेंद पर जुनैद ने अपना फ्रंट फुट क्लियर किया और डीप मिड-विकेट के उपर से 109 मीटर का छक्का जड़ दिया। गेंद छत पर गिरी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। जिसके जवाब में यूएई 17.1 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। श्रीलंका के लिए पाथुम निशांका ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा के बल्ले से 33 रन निकले थे। इस टारगेट के जवाब में UAE ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। यूएई ने 13.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 52 रन बनाए हैं।
अभी पढ़ें – T20 WC, IND vs PAK: महामुकाबले में कूदे ‘द रॉक’, मैच से पहले कर दिया मूड सेट
वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक
इस मैच में श्रीलंका की पारी के दौरान UAE के भारतीय मूल के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने कमाल किया। उन्होंने अपने करियर और इस वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक जमाई। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर यह कारनाम किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और फिर दासुन शनाका को शिकार बनाया। ओवर ऑल टी-20 वर्ल्ड कप में ये पांचवीं हैट्रिक है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें