SL vs UAE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में आज श्रीलंका और यूएई (SL vs UAE) के बीच क्वालीफाई मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक तरफ जहां यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) हैट्रिक लेकर छा गए तो वहीं दूसरी तरफ बेसिल हमीद ने अविश्वनीय कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। श्रीलंका के पथुम निशांका ने कवर के ऊपर से पूरी दम लगाकर तेज शॉट खेला था, जिसे बेसिल हमीद ने हवा में उड़ते हुए लपक लिया।
Perhaps we just saw the #catchofthetournament!!
SupperMan named "Basil Hameed" in Geelong 🇦🇺….unbelievable 👏👏#SLvUAE #ICCT20WorldCup2022 pic.twitter.com/ON5e1N8u3S---विज्ञापन---— Afif Ibrahim Nirjhor 🇧🇩 (@afif__nirjhor10) October 18, 2022
19वें ओवर में लिया गया शानदार कैच
यूएई के लिए 19वां ओवर जाहूर खान लेकर आए थे। ओवर की चौथी गेंद पर पथुम निशांका ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की थी। बल्ले से गेंद का कनेक्शन भी शानदार था, लेकिन फील्डर बासिल हमीद ने दौड़ते हुए खतरनाक डाइव लगाई और मुश्किल कैच को आसान बना दिया। इस कैच को देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया।
बेसिल हमीद हवा में उड़ते और लपक लिया कैच
बेसिल हमीद द्वारा लिए गए अनोखे कैच का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमीद गेंद पर चीते की तरह झपटे और हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने घुटने पर बैठकर दोनों हाथ हवा में उठाए और जश्न मनाया।
https://twitter.com/shahbazmajeeed/status/1582310365794545664?s=20&t=TmZwbrPPAhx8ZydtL6MLng
मैच का हाल
इस मैच में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। इस टारगेट के जवाब में यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही। 14 ओवर तक यूएई के 52 रन पर 8 विकेट हो चुके हैं। श्रीलंका के लिए दुश्मंथा चमीरा ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। 2 विकेट वानिंदु हसरंगा ने भी लिए हैं।
🚨Early contender for the 'catch of the tournament
Basil Hameed plucks an absolute screamer with 𝐬𝐮𝐩𝐞𝐫𝐦𝐚𝐧🦹♂️ like effort🔥#T20WorldCup2022 #T20WorldCup https://t.co/Q1nz16QuP1
— SportsCafe (@IndiaSportscafe) October 18, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुशल मेंडिस, डी डी सिल्वा, चरित अशलंका, बी राजपक्षे, डी शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा , दुश्मंथा चमेरा, प्रमोद मदुशन।
UAE: वसीम मुहम्मद, सीपी रिजवान (कप्तान), आर्यन लाकरा, वी अरविंद, चिराग सूरी, बासिल हमीद, काशिफ दाऊद, अयान अफजल खान,के मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें