---विज्ञापन---

क्रिकेट

SL vs IRE: पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, 6 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

SL vs IRE: 16 अप्रैल से श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर होगा। इस टेस्ट के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वाड के 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, असिता फर्नान्डो, ओशांडा फर्नान्डो और […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai
Updated: Apr 13, 2023 17:38
SL vs IRE 1st test sri lanka squad announced
SL vs IRE 1st test sri lanka squad announced
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

SL vs IRE: 16 अप्रैल से श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर होगा। इस टेस्ट के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वाड के 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, असिता फर्नान्डो, ओशांडा फर्नान्डो और चमिका करुणारत्ने को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम में पहली बार इस खिलाड़ी को मिली जगह

दरअसल, अपने घरेलू मैदानों पर श्रीलंका यह टेस्ट सीरीज खेली, जहां स्पिनर्स को दबदबा देखने को मिल सकता है। इसलिए युवा स्पिनर लसिथ एम्बुलदनिया को वापस टीम में बुलाया गया है। वहीं अनकैप्ड स्पिनर दुशन हेमंथा को भी जगह दी गई है। टीम में विकेटकीपर डिकवेला के स्थान पर निशान मधुशंका और सदीरा समरविक्रमा को विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर चुना गया है।

---विज्ञापन---

लंबे समय बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

श्रीलंका टेस्ट टीम में सदीरा समरविक्रमा लम्बे अरसे बाद लौटे हैं। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला दिसम्बर 2017 में खेला था। हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले मधुशका भी टीम में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था, क्योंकि डिकवेला का प्रदर्शन पहले मैच में निराशाजनक रहा था। उन्होंने पहले मैच में 7 और शून्य का स्कोर किया था।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निशान मधुशका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दुशान हेमंथा, लसिथ एम्बुलडेनिया, असिता फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, मिलन रत्नायके।

First published on: Apr 13, 2023 05:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.