Shahid Afridi on Shaheen Afridi: पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम अपनी पहली सीरीज खेल रही है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाक टीम से लेकर बोर्ड तक में कई बदलाव देखने को मिले। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया तो वहीं टी20 टीम की कमान शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में सौंपी। वहीं अब पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाया है।
शाहीन को लेकर क्या बोलें शाहीद अफरीदी
दरअसल एक प्रोग्राम के दौरान शाहीद अफरीदी ने कहा कि मैं चाहता था कि पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान मोहम्मद रिजवान बने लेकिन गलती से शाहीन को टी20 टीम का कप्तान बना दिया। इतने बोलने के बाद शाहीद अफरीदी हसने लगे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल शाहीन को लेकर ये बयान शाहीद अफरीदी ने मजाकिया अंदाज में दिया था। इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Shahid Afridi says he wanted Mohammad Rizwan as Pakistan's T20I captain, but Shaheen Afridi became captain by mistake (laughs) 😂😂🙈 #AUSvsPAK https://t.co/ULoCSbRUlu
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 30, 2023
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड का दौरा करेगी पाक टीम
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जहां न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज शाहीन शाह अफरीदी पाक टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे डेविड वॉर्नर! फिर क्यों लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास; क्या है मामला
शान मसूद की कप्तानी में हारी पहली सीरीज
वनडे विश्व कप 2023 के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने पाक टीम नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची। शान मसूद की कप्तानी में पाक टीम पहली ही टेस्ट सीरीज हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।