---विज्ञापन---

Sania Mirza Retirement: 20 साल का करियर, 6 ग्रेंड स्लैम खिताब, यहां जानें सानिया मिर्जा की बड़ी उपलब्धियां

Sania Mirza Retirement: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी और 20 सालों तक कई महिलाओं की रोल मॉडल रही सानिया मिर्जा ने अपने करियर को अब खत्म करने का ऐलान कर दिया है। सानिया अपना आखिरी मैच अगले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगी। सानिया का करियर बेहद शानदार रहा लेकिन 36 वर्षीय ये महिला खिलाड़ी चोट […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 7, 2023 11:24
Share :
Sania Mirza Retirement
Sania Mirza Retirement

Sania Mirza Retirement: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी और 20 सालों तक कई महिलाओं की रोल मॉडल रही सानिया मिर्जा ने अपने करियर को अब खत्म करने का ऐलान कर दिया है। सानिया अपना आखिरी मैच अगले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगी। सानिया का करियर बेहद शानदार रहा लेकिन 36 वर्षीय ये महिला खिलाड़ी चोट के चलते कोर्ट से बाहर चल रही थी और अब उन्होंने ऐसे अपने करियर को आगे बढ़ाने का नहीं सोचा है और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सानिया मिर्जा ने 2003 में प्रो-टेनिस खेलना शुरू किया था।

‘मैं वो इंसान हूं जो कि अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं’- सानिया मिर्जा

बता दें कि सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाखस्तान की एना डेनिलिना के साथ उतरेंगी। यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा। पिछले साल चोट के कारण वे यूएस ओपन में नहीं उतर सकी थीं. सानिया ने wtatennis.com से बात करते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती। इसलिए अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं। वास्तव में मेरे दिमाग में भावनात्मक रूप से इतना आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है। ऐसे में अपने खेल को आगे बढ़ाना अब मुश्किल है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएटेनिस को अलविदा कहेंगी सानिया मिर्जा, दुबई में खेलेंगी आखिरी मैच

Sania Mirza career achievements

भारतीय महिला टेनिस स्टार ने अपने करियर में अब तक 6 बार युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और साथ ही वह डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग भी हासिल कर चुकी हैं। महिला एकल में 27 उनकी बेस्ट रैंकिंग रही है। उन्होंने ये रैंकिंग 2005 में US ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बाद हासिल की थी। उन्होंने पहली बार 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में कामयाबी हासिल की थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘हमारे कप्तान…,’ सरफराज की पारी देख गदगद हुए वसीम अकरम-रवि अश्विन, शादाब खान ने कही बड़ी बात

पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित

सानिया को टेनिस में उनके अहम योगदान के लिए समय समय पर भारत सरकार से कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. इनमें 2004 में अर्जुन अवॉर्ड, 2006 में पद्म श्री अवॉर्ड, 2015 राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और 2016 में पद्म भूषण अवॉर्ड शामिल हैं.

बता दें कि 2010 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। इन दोनों की शादी को लेकर फिलहाल तलाक की अफवाह चल रही है और जिससे सानिया मानसिक रुप से भी परेशान है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 07, 2023 09:40 AM
संबंधित खबरें