---विज्ञापन---

बांग्लादेश के इस अनुभवी गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, लंबे समय से नहीं मिल रहा था टीम में मौका

Rubel Hossain: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को उन्हें टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रुबेल ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौके मिले, इसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। रुबेल अपने टेस्ट करियर में वह पांच विकेट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 20, 2022 10:59
Share :
Rubel Hossain announces retirement
Rubel Hossain announces retirement

Rubel Hossain: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को उन्हें टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। रुबेल ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौके मिले, इसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।

रुबेल अपने टेस्ट करियर में वह पांच विकेट लेने का कारनाम सिर्फ 1 बार ही कर पाए थे। बता दें कि हुसैन पिछले करीब डेढ़ साल से बांग्लादेश की वनडे और टी-20 टीम से भी बाहर चल रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Video: ‘इतना लंबा सवाल…’ रोहित शर्मा का घुमा दिमाग, दिया मजेदार जवाब

रुबेल हुसैन ने संन्यास लेते वक्त क्या कहा?

रुबेल हुसैन ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि ‘मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है। टेस्ट क्रिकेट देश के क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है।

---विज्ञापन---

रुबेल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगर युवा तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका मिलेगा तो हमारी पाइपलाइन और मजबूत होगी। इसी वजह से युवाओं को मौका देने के लिए मैंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।’

पाकिस्तान के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

रुबेल हुसैन ने पिछला टेस्ट फरवरी साल 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अंतिम मैच में उन्होंने 113 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद से ही वह बांग्लादेश की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस गेंदबाज के इकोनॉमी रेट को लेकर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं।

अभी पढ़ें IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले के एल राहुल का बड़ा बयान, आलोचनाओं को लेकर दिया ये जवाब

रुबेल हुसैन का क्रिकेट करियर

32 साल रुबेल हुसैन ने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने 27 टेस्ट खेले हैं। जिसमें कुल 36 विकेट लिए। 166 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

टेस्ट में भले ही ये गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रुबेल ने 104 वनडे में 129 विकेट चटकाए, जबकि टी20 में उनके नाम 28 विकेट हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 19, 2022 05:29 PM
संबंधित खबरें