RR vs CSK: पंजाब के मीडियम पेसर संदीप शर्मा को आईपीएल में इस साल किसी टीम ने नहीं खरीदा। दिसंबर 2022 की आईपीएल नीलामी में हुई अनदेखी के बाद एक इंटरव्यू में संदीप ने निराशा ज़ाहिर की थी। आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के टक्कर वाले गेंदबाज संदीप ने इस अनदेखी पर दुख जायज था। आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने से ठीक 4 दिन पहले 27 मार्च को राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को टीम में शामिल करने का ऐलान किया था।
आखिरी ओवर का ड्रामा
जब संदीप शर्मा को मौका मिला तो उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई। सीएसके को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी, एक छोर से एमएस धोनी तो दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की, लेकिन 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिया के नंबर 1 फिनिशर एमएस धोनी मात खा गए। आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी, लेकिन एमएस इस पर 1 रन ही ले सके और सीएसके ये मुकाबला 3 रन से हार गई।
और पढ़िए – IPL 2023: आखिरी ओवर में ये 3 गलतियां पड़ गईं दिल्ली कैपिटल्स पर भारी
नेट्स में अच्छी गेंजबाजी कर रहा था- संदीप
संदीप शर्मा ने कहा – मैं आखिरी ओवरों में यॉर्कर डालना चाहता था। मैं नेट्स में अच्छी यॉर्कर फेंक रहा था। लेग-साइड बड़ा था, लेकिन मैं अपने निशान से चूक गया और कुछ लो फुल-टॉस फेंके और दोनों छक्के के लिए गए। फिर मैंने अपना कोण बदल दिया और यह काम कर गया। मैंने जडेजा को ओवर द विकेट गेंदबाजी की और मैं उसे उनकी पहुंच से दूर रखना चाहता था।
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘आसान नहीं होगा…’, पाकिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर की बढ़ी धड़कन
मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। सामने धोनी थे। संदीप शर्मा ने राउंड द विकेट से सटीक यॉर्कर मार दिया। वह इसपर एक ही रन ले सके। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से मैच जीत लिया। संदीप साल 2013 से 2017 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, इसके बाद वह 2018 से 2021 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले। पिछले सीजन वह फिर पंजाब में लौट आए थे।