Ronsford Beaton: वेस्टइंडीज के तेज गेदंबाज रोनस्फोर्ड बीटन के लिए राहत की खबर है। उनका गेंदबाजी एक्शन क्लियर हो गया है। अब वह दोबारा बॉलिंग कर पाएंगे। हाल में उनके गेंदबाजी एक्शन का इंग्लैंड में आंकलन हुआ, जिसमें उनका एक्शन पूरी तरह से वैध पाया गया।
और पढ़िए – Asia Cup 2023: आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप पर फैसला, BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
रोनस्फोर्ड बीटन के एक्शन को गुयाना नेशनल स्टेडियम में जमैका स्कॉर्पियन्स के खिलाफ वेस्टइंडीज चैंपियनशिप प्रथम श्रेणी मैच के दौरान रिपोर्ट किया गया था। उन्होंने उस मैच में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद बीटन को इस साल मार्च में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी से ससपेंड कर दिया था।
Ronsford Beaton cleared to resume bowling
---विज्ञापन---Read full article here⬇️https://t.co/iDKuEDXZJU pic.twitter.com/xjIcghN93f
— Windies Cricket (@windiescricket) May 24, 2023
रोनस्फोर्ड बीटन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता ने अवैध करार दिया था। ये पहली बार नहीं है जब रोनस्फोर्ड बीटन का एक्शन सवालों के घेरे में आया हो, वह 2 बार पहले भी अपने एक्शन को लेकर फंस चुके हैं। यह तीसरी बार है जब बीटन को सस्पेंशन का सामना करना पड़ा है और बाद में अनुमति दे दी गई।
और पढ़िए – ‘टीम इंडिया में उसकी वापसी हुई तो मुझे खुशी होगी’ इस सीनियर खिलाड़ी को लेकर गांगुली ने दिया बयान
दो बार पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं रोनस्फोर्ड बीटन
आपको बता दें कि दिसंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे वनडे मैच के बाद उन्हें रिपोर्ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने सफलतापूर्वक अपने एक्शन को फिर से तैयार किया, और नवंबर 2019 में फिर से ससपेंड होने से पहले अगस्त 2018 के अंत में फिर से गेंदबाजी करने की मंजूरी प्राप्त की थी।
रोनस्फोर्ड बीटन का क्रिकेट करियर
रोनस्फोर्ड बीटन ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 2 वनडे खेले हैं। जिनमें उन्होंने 1 विकेट निकाला और 15 रन बनाए हैं। वह आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें