---विज्ञापन---

क्रिकेट

वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के लिए राहत की खबर, हटाया गया बैन

Ronsford Beaton: वेस्टइंडीज के तेज गेदंबाज रोनस्फोर्ड बीटन के लिए राहत की खबर है। उनका गेंदबाजी एक्शन क्लियर हो गया है। अब वह दोबारा बॉलिंग कर पाएंगे। हाल में उनके गेंदबाजी एक्शन का इंग्लैंड में आंकलन हुआ, जिसमें उनका एक्शन पूरी तरह से वैध पाया गया। और पढ़िए – Asia Cup 2023: आईपीएल फाइनल के […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: May 26, 2023 16:30
Ronsford Beaton bowling action cleared
Ronsford Beaton bowling action cleared

Ronsford Beaton: वेस्टइंडीज के तेज गेदंबाज रोनस्फोर्ड बीटन के लिए राहत की खबर है। उनका गेंदबाजी एक्शन क्लियर हो गया है। अब वह दोबारा बॉलिंग कर पाएंगे। हाल में उनके गेंदबाजी एक्शन का इंग्लैंड में आंकलन हुआ, जिसमें उनका एक्शन पूरी तरह से वैध पाया गया।

और पढ़िए – Asia Cup 2023: आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप पर फैसला, BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

रोनस्फोर्ड बीटन के एक्शन को गुयाना नेशनल स्टेडियम में जमैका स्कॉर्पियन्स के खिलाफ वेस्टइंडीज चैंपियनशिप प्रथम श्रेणी मैच के दौरान रिपोर्ट किया गया था। उन्होंने उस मैच में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद बीटन को इस साल मार्च में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी से ससपेंड कर दिया था।

रोनस्फोर्ड बीटन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता ने अवैध करार दिया था। ये पहली बार नहीं है जब रोनस्फोर्ड बीटन का एक्शन सवालों के घेरे में आया हो, वह 2 बार पहले भी अपने एक्शन को लेकर फंस चुके हैं। यह तीसरी बार है जब बीटन को सस्पेंशन का सामना करना पड़ा है और बाद में अनुमति दे दी गई।

और पढ़िए – ‘टीम इंडिया में उसकी वापसी हुई तो मुझे खुशी होगी’ इस सीनियर खिलाड़ी को लेकर गांगुली ने दिया बयान

दो बार पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं रोनस्फोर्ड बीटन

आपको बता दें कि दिसंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे वनडे मैच के बाद उन्हें रिपोर्ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने सफलतापूर्वक अपने एक्शन को फिर से तैयार किया, और नवंबर 2019 में फिर से ससपेंड होने से पहले अगस्त 2018 के अंत में फिर से गेंदबाजी करने की मंजूरी प्राप्त की थी।

रोनस्फोर्ड बीटन का क्रिकेट करियर

रोनस्फोर्ड बीटन ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 2 वनडे खेले हैं। जिनमें उन्होंने 1 विकेट निकाला और 15 रन बनाए हैं। वह आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 25, 2023 05:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.