IND vs NZ: इंदौर में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ने तो तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी रेस्ट लेने की सलाह दी है। जिससे कयास लगने के शुरु हो गए हैं कि टीम इंडिया तीसरे वनडे में कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है।
रोहित-विराट को आराम की सलाह
दरअसल, टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सीनियर प्लेयर्स को आराम करने की सलाह दी है। इन दिग्गजों का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मैच में आराम करना चाहिए, उन्हें अपनी जगह दूसरे प्लेयरों को मौका देना चाहिए। इतना ही नहीं इन दोनों ने सीनियर्स प्लेयर्स को रणजी ट्राफी के कुछ मैच खेलने की सलाह भी दी है, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें फायदा होगा।
और पढ़िए – 21 साल के खिलाड़ी ने तोड़ डाला भारत का सपना, जानिए कौन हैं सीन फिंडले
अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसै खिलाड़ी मैच से बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया की कमान उपकप्तान हार्दिक पांड्या संभालेंगे। हालांकि टीम इंडिया को पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में उम्मीद कम है कि रोहित-विराट आराम करें। क्योंकि यह दोनों प्लेयर टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके मैच में 27 जनवरी, 29 जनवरी और 1 फरवरी को हैं।
और पढ़िए – इंदौर में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला ? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
कप्तान रोहित कर सकते हैं बदलाव
हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते हैं। तेज गेंदबाज उमरान मलिक को तीसरे वनडे में मौका मिल सकता है। जबकि बल्लेबाजी में रजत पाटीदार को भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल के खेलने के भी चांस हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें