---विज्ञापन---

बल्लेबाजों के लिए काल बनीं रेणुका सिंह, भारत को मिली स्विंग की क्वीन

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बारबाडोस को भारत ने रौंद दिया। इस जीत में रेणुका सिंह ठाकुर का अहम योगदान रहा। रेणुका सिंह ठाकुर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। रेणुका की स्विंग के आग बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 5, 2022 12:07
Share :

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बारबाडोस को भारत ने रौंद दिया। इस जीत में रेणुका सिंह ठाकुर का अहम योगदान रहा। रेणुका सिंह ठाकुर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। रेणुका की स्विंग के आग बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भर रहे हैं। रेणुका ने बारबाडोस के खिलाफा 4 विकेट लिए। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट निकाले थे।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए हैमर थ्रो में मंजू बाला का जलवा, फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

 

---विज्ञापन---

रेणुका सिंह बनीं सनसनी

हिमाचल प्रदेश से आने वाली रेणुका सिंह ठाकुर में कॉमनवेल्थ गेम्स की पिच पर बारबाडोस के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे। रेणुका ने पहले ही ओवर में डिएंड्रा डोटिन (0) को बोल्ड कर दिया। आलिया अलिन को भी खाता तक नहीं खोलने दिया। इसके अलावा हैले मैथ्यूज को 9 रन पर और किसिया नाइट को 3 रन पर चलता किया। उनके आगे सभी बैटर लाचार नजर आ रहे थे।

रेणुका सिंह के विकेटों की टैली अब टी20 में 12 हो गई है, जिसे उन्होंने 14.67 की औसत और 5.50 की इकॉनमी से हासिल किया है। इनमें से 9 विकेट सिर्फ रेणुका कॉमनवेल्थ गेम्स में ले चुकी हैं 7.60 की औसत के साथ।

 

और पढ़िए हिमा दास ने हीट्स 200 मीटर सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, टॉप पर रहीं

 

शेफाली का चला बल्ला

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए। ओपनर शेफाली वर्मा ने 26 गेंद में 43 रन ठोके। शेफाली टच में दिख रहीं थी, लेकिन रन आउट ने उनकी पारी का अंत किया। उसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्ज 46 बॉल पर 56 रन बनाकर नाबाद रहीं। आखिर में दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। 163 रनों के टागरेट का पीछा करने उतरी बारबडोस की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन ही बना सकी।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें