---विज्ञापन---

बाबर आजम को इस बॉलर ने दिया चैलेंज, कहा- विराट कोहली का विकेट लेना है, देखें Video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का बल्ला जमकर बोल रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान के एक बॉलर ने बाबर आजम को चैलेंज दिया है। जबकि उन्होंने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद उनका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 27, 2023 21:31
Share :
psl 2023 haris rauf challenge babar azam and virat kohli
psl 2023 haris rauf challenge babar azam and virat kohli

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का बल्ला जमकर बोल रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान के एक बॉलर ने बाबर आजम को चैलेंज दिया है। जबकि उन्होंने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद उनका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट कोहली का विकेट लेना बाकी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हारिस रऊफ मजेदार अंदाज में बाबर आजम को आउट करने का चैलेंज देते नज आ रहे हैं। वहीं वीडियो में हारिस कहते हुए नजर आ रहे हैं अभी विराट कोहली का और आपका विकेट लेना बाकी है, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को तो उन्होंने दो-तीन बार मिस करवाया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IND vs AUS 3rd Test: 77 रन बनाते ही Virat Kohli अपने नाम दर्ज करेंगे ये बड़ी उपलब्धि, भारतीय सरजमीं पर बनाएंगे रिकॉर्ड

बता दें कि दोनों के बीच यह बातचीत पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच हुए मुकाबले के बाद हुई है। इस दौरान बाबर आजम ने हारिस रऊफ से मजाक में कहा कि प्रैक्टिस सेशन में जितनी बार आउट किया है, उसकी भी गिनती कर सकते हैं, जिस पर हारिस ने कहा कि मैच वाला नहीं गिनना है। दोनों के बीच यह बातचीत जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

और पढ़िए –Shardul Thakur के संगीत में क्रिकेटर्स का जमावड़ा, वाइफ संग पहुंचे रोहित, चहल के बिना पहुंची धनश्री

विराट ने लगाए थे छक्के

बता दें कि हारिस रऊफ ने अब तक कभी भी विराट कोहली को आउट नहीं किया है। बल्कि हाल ही में 2022 में हुए टी-20 विश्वकप में विराट कोहली ने हारिस रऊफ को दो शानदार छक्के लगाकर हारा हुआ मैच भारत की छोली में ला दिया था। हालांकि हारिस रऊफ की गिनती फिलहाल विश्व और पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजों में होती है। उन्होंने विश्व के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 27, 2023 06:24 PM
संबंधित खबरें