नई दिल्ली: प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में दबंग दिल्ली का दबंग प्रदर्शन जारी है। सोमवार को दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-36 से हराकर कांटे के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गत चैंपियन ने इस सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इससे पहले दिन में तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को हराकर सीजन का अपना पहला मैच जीता। दोनों मैच 17 अक्टूबर को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले गए।
हिमांशु सिंह का शानदार प्रदर्शन
तमिल थलाइवाज मैच के अधिकांश भाग में पीछे चल रहे थे, लेकिन रेडर हिमांशु सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को आगे कर दिया। उन्होंने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 33-32 से जीत दर्ज की। तमिलनाडु की ओर से हिमांशु ने 11 अंक जबकि नरेंद्र ने कबड्डी में नौ अंक का योगदान दिया। नौवें मिनट में तमिल थलाइवाज ने 6-3 से बढ़त बना ली थी। हालांकि, कुछ क्षण बाद रोहित गुलिया ने पाइरेट्स के स्कोर को 6-6 से बराबर करने में मदद की।
Monday hua toh kya hua? #FantasticPanga ka hype 24/7 chalta rahega 😏
---विज्ञापन---Have a look at the best 📸 from tonight’s action-packed drama 🤩#vivoProKabaddi #CHEvPAT #DELvHS pic.twitter.com/C9MgIzoDOn
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 17, 2022
हिमांशु ने 14वें मिनट में शानदार रेड की और थलाइवाज ने 10-8 से बढ़त बना ली, लेकिन पाइरेट्स ने अगले मिनट में 13-10 से बढ़त छीन ली। नरेंद्र रेड पॉइंट बटोरते रहे, लेकिन पाइरेट्स ने आगे बढ़ना जारी रखा और पहले हाफ का अंत 17-15 रखते हुए किया। गुलिया ने दूसरे हाफ में शीर्ष फॉर्म का प्रदर्शन जारी रखा। पाइरेट्स ने इसके बाद 21-16 से बढ़त बना ली। पाइरेट्स ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा।
अभी पढ़ें – ‘मारने का मूड नहीं हो रहा यार’.. कहकर अगली ही गेंद पर आउट हो गए सूर्यकुमार यादव, देखें Video
मैच 24: तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को हराया – 33-32
मैच 25: दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया – 38-36
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By