नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के घर बुधवार को किलकारी गूंजी। वह तीसरी बेटी के पिता बन गए हैं। तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी की घोषणा की कि उन्हें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। आमिर ने बेटी का फोटो शेयर कर कहा- “अल्हम्दुलिल्लाह हम एक बच्ची आयरा आमिर के साथ धन्य हैं।”
अभी पढ़ें – कब मैदान पर उतरेंगे जसप्रीत बुमराह? हार्दिक पांड्या ने साफ-साफ बता दिया…
बधाईयों की बौछार
नेटिजन्स ने कपल पर बधाईयों की बौछार की है। एक यूजर ने लिखा, “मा शा अल्लाह मुबारक, उम्मीद करता हूं कि पत्नी और बच्चा दोनों ठीक हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा- “माशाअल्लाह बहुत प्यारी, आपको मुबारक हो।” एक अन्य ने लिखा। एक ने कमेंट किया- “माशाअल्लाह छोटी राजकुमारी।”
Alhumdulillah we are blessed with a baby girl ayra amir. pic.twitter.com/pW5y47JvUM
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) September 21, 2022
आमिर ने की है लव मैरिज
आमिर और उनकी पत्नी नरजिस खातून ने सितंबर 2016 में वापस शादी की थी। इस जोड़े की अब तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी का नाम मिनसा आमिर और बीच वाली का नाम जोया आमिर है। आमिर और नरजिस ने लव मैरिज की थी। नरजिस अक्सर अपने पति और अपनी उपलब्धियों के बारे में सोशल मीडिया अपडेट साझा करती हैं।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: टीम इंडिया को हराकर खुश हुए कप्तान एरोन फिंच, कह डाली बड़ी बात
उल्लेखनीय है कि टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद आमिर का नाम शामिल नहीं है। उम्मीद की जा रही थी कि वह जल्द ही पाकिस्तान की ओर से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आमिर ने ट्विटर पर लिखकर तंज किया था, ‘चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By