IND vs AUS: मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को चार विकेट से शिकस्त दी। पहला मैच जीतकर मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है। फिंच ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले सब कुछ आजमाना चाहती है।
The Aussie men take a 1-0 series lead in Mohali, 🇮🇳
---विज्ञापन---Bravo to Cam Green (61 off 30), Nathan Ellis (3-30), debutant Tim David, and all others involved in an entertaining victory #INDvAUS pic.twitter.com/2degUPZDGT
— Cricket Australia (@CricketAus) September 20, 2022
टीम इंडिया को हराने के बाद एरोन फिंच ने कि ‘यह एक अच्छा मुकाबला रहा, है ना? हमारे बल्लेबाजों ने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं। बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता भी देखने को मिली। आप उम्मीद करते हैं कि यदि आप विकेट खो देते हैं तो रन रेट धीमा हो जाएगा। हमारे बल्लेबाजों ने खेल की गति को बदलने की कोशिश की।’
एरोन फिंच ने आगे कहा, ”हम खुश हैं कि हम इसमें कामयाब हुए। जो हम करना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर उसके पहले पड़ाव में वह करने में कामयाब रहे।”
मैथ्यू वेड और टिम डेविड के बीच हुई थी बड़ी साझेदारी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट 145 रन तक गंवाए थे। इसके बाद मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: ‘भुवनेश्वर कुमार बहुत अच्छे फिनिशर…,’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बचाव
आखिरी ओवर में जीती कंगारू टीम
मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का टारगेट सेट किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में कैमरून ग्रीन का अहम योगदान रहा। उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए केवल 30 गेंदों पर 61 रन ठोके, वहीं विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By