---विज्ञापन---

PAK vs SA: मैच से पहले पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, नहीं खेलेगा ये दिग्गज, जानें वजह

PAK vs SA: टी 20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में जाने की संभावना बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अगला मुकाबला जीतना है। यह मैच 3 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 3, 2022 11:05
Share :
PAK vs SA Fakhar Zaman will miss imp match against South Africa
PAK vs SA Fakhar Zaman will miss imp match against South Africa

PAK vs SA: टी 20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में जाने की संभावना बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अगला मुकाबला जीतना है। यह मैच 3 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) चोट से अच्छी तरह से रिकवर नही हो पाए है। इसलिए उन्हें आगामी मुकाबले से बाहर कर दिया गया है।

अभी पढ़ें IND vs BAN: कोहली की इम्पैक्ट इनिंग, राहुल का डायरेक्ट थ्रो, टीम इंडिया की जीत के ये हैं 5 बड़ी वजहें

---विज्ञापन---

क्यों नहीं खेलेंगे फखर जमान?

मैच से पहले पाकिस्तान टीम के डॉक्टर ने अहम जानकारी प्रेस को दी। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘आगामी मैच में फखर जमान को खिलाकर टीम रिस्क नहीं लेना चाहती है। हालांकि अभी उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं है, लेकिन वह अपनी घुटने की चोट से पूरी तरह सही नही हो पाए है। इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच में बैठना पड़ेगा।

एशिया कप के दौरान लगी थी चोट

आपको बता दें कि फखर जमान को 7 हफ्ते पहले एशिया कप के दौरान यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने रिकवरी की और टीम में वापसी भी की लेकिन वह फॉर्म में नजर नहीं आए।

---विज्ञापन---

फखर जमान ने खेला सिर्फ 1 मैच

पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप में अपने 3 मैच खेल चुकी है। इन तीन मैच में उसे 2 में हार मिली, जबकि एक मुकाबला जीता है। हालांकि फखर जमान ने सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 16 गेंद पर 20 रन बनाए थे। अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे।

अभी पढ़ें IND vs BAN: क्या लौट आया पुराना विराट…? हर्षा भोगले के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब

पाकिस्तान के लिए जीत बेहद जरूरी

पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरुरी है। क्योंकि अगर दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को पाकिस्तान के खिलाफ जीत लेता है, तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 02, 2022 06:07 PM
संबंधित खबरें